
ग्वालियर-चंबल के 9 में से केवल 2 मंत्रियों की स्थिति बेहतर
भोपाल, रामेश्वर धाकड़। प्रदेश में विधानसभा चुनाव (assembly elections) के लिए मतदान के बाद अब जीत-हार को लेकर चर्चाओं का दौर जारी है। भाजपा एवं कांगे्रस के बड़े चेहरों के चुनाव जीतने एवं हारने की चर्चा ज्यादा है। भाजपा ने शिवराज सरकार के 29 मंत्रियों को चुनाव में उतारा था, जिनमें 10 मंत्री चुनाव में फंसते दिखाई दे रहे हैं, जबकि ग्वालियर-चंबल क्षेत्र के दो पूर्व मंत्री ओपीएस भदौरिया और यशोधरा राजे सिंधिया का टिकट पहले ही काटा जा चुका था।
भाजपा सरकार के जो मंत्री चुनाव में फंसे हैं, उनमें ग्वालियर-चंबल के अरविंद भदौरिया, भारतसिंह कुशवाह, सुरेश धाकड़, महेंद्रसिंह सिसौदिया और बृजेंद्र यादव (Arvind Bhadauria, Bharatsingh Kushwaha, Suresh Dhakad, Mahendrasingh Sisodia and Brijendra Yadav.) संकट में बताए जा रहे हैं। इनमें से तीन मंत्री सुरेश धाकड़, महेंद्रसिंह और बृजेंद्र यादव सिंधिया के साथ कांग्रेस छोडक़र भाजपा में आए थे। इसके अलावा हरदा से कमल पटेल, बालाघाट के परसवाड़ा से रामकिशोर कांवरे, अमरपाटन से रामखिलावन पटेल, जावद से ओमप्रकाश सकलेचा और बड़वानी विधानसभा सीट से प्रेमसिंह पटेल भी चुनाव में घिरे बताए जा रहे हैं। सरकार के 10 मंत्रियों को राजनीतिक दल भी चुनाव में फंसा बता रहे हैं, जबकि मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान समेत मंत्री नरोत्तम मिश्रा, गोपाल भार्गव, भूपेंद्रसिंह, गोविंदसिंह राजपूत, विश्वास सारंग, तुलसी सिलावट, राजवर्धनसिंह दत्तीगांव, बिसाहूलाल सिंह, हरदीपसिंह डंग, इंदरसिंह परमार समेत अन्य मंत्रियों की स्थिति बेहतर बताई जा रही है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved