img-fluid

चांदनखेड़ी में पथराव करने वाले दस और उपद्रवी गिरफ्तार

December 31, 2020


इंदौर। समीपस्थ गौतमपुरा के अंतर्गत ग्राम चांदनखेड़ी में परसों रात हुए उपद्रव के बाद धीरे धीरे स्थिति सामान्य होती जा रही है। इस बीच पुलिस ने कल दिनभर क्षेत्र में घूम घूमकर तमाम जानकारियां जुटाई। साथ ही दस और उपद्रवियों को भी हिरासत में लिया है, जो पथराव की घटना को अंजाम दे रहे थे। माहौल बिगाडऩे वालों की पहचान भी हो चुकी है।
एसपी महेश जैन ने बताया कि पुलिस उपद्रव में शामिल कुछ और लोगों की वीडियो फुटेज के आधार पर पहचान कर रही है। उपद्रव के बाद गांव को जोडऩे वाले कुछ मार्गों पर अभी भी बेरिकेट्स लगाए हुए हैं। दस कि.मी. की दूरी पर बैरिकेटिंग कर सर्कल को रोक दिया गया है। घटना के बाद दोनों ही पक्ष एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगा रहे हैं। जहां एक ओर एक पक्ष का कहना है कि घटना को सुनियोजित तरीके से अंजाम दिया गया है। वहीं दूसरे पक्ष का भी कहना है कि पहले से कुछ लोगों ने प्लानिंग कर रखी थी। पुलिस ने घटना के बाद दोनों पक्षों के लोगों की शिकायत पर चार अलग अलग मामले दर्ज कर चुकी है। वहीं 30 लोगों की पूर्व में गिरफ्तारी भी की जा चुकी है। एसपी का कहना है कि इस तरह की घटना पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए अभी भी गांव में पुलिसबल तैनात किया हुआ है।
ज्ञापन को लेकर अचानक लगा बल
थर्टी फस्र्ट नाइट की तैयारी कर रही पुलिस को आज जैसे ही सूचना मिली कि चांदखेड़ी में हुए उपद्रव को लेकर एक पक्ष के लोग आईजी योगेश देशमुख को ज्ञापन देने जा रहे हैं तो शहर के सभी थानों के अलावा अतिरिक्त पुलिस को भी आईजी दफ्तर के बाहर तैनात कर दिया गया है। डीआईजी हरिनारायणचारी मिश्र ने बताया कि ऐसा इसलिए किया गया है कि ज्ञापन देने के दौरान कोई अप्रिय स्थिति न पैदा हो सके।

Share:

  • मुंह से पेंट ब्रश पकड़कर दिव्यांग बच्चे ने बनाया सोनू सूद का स्कैच

    Thu Dec 31 , 2020
    मुंबई। बॉलीवुड से इस कोरोना काल में लोगों के लिए ‘फरिश्ता’ बनकर सामने आए रीयल हीरो एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) सोशल मीडिया (Social Media) पर काफी एक्टिव रहते हैं। वह लोगों की मदद के लिए जैसे आगे रहते हैं, वैसे ही लोग भी उनकी तारीफ और उनके लिए अपने-अपने अंदाज में भावनाए व्यक्त करते […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved