img-fluid

अहमदाबाद के 10 स्कूलों को बम से उड़ाने की मिली धमकी, आनन-फानन में कराया गया खाली

December 17, 2025

अहमदाबाद। गुजरात (Gujrat) के अहमदाबाद शहर (Ahmedabad City) में बुधवार को उस समय हड़कंप मच गया जब शहर के 10 प्रमुख निजी स्कूलों (Private School) को ई-मेल (Email) के जरिए बम विस्फोट (Detonate Bombs) की धमकी मिली। इस सूचना के मिलते ही पुलिस प्रशासन (Police Administration) एक्टिव हो गया और आनन-फानन में स्कूलों को खाली कराया गया। हालांकि, घंटों तक चली सघन तलाशी के बाद पुलिस ने पुष्टि की है कि यह धमकी फर्जी थी और किसी भी परिसर से कोई संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई है।

जोन-1 के पुलिस उपायुक्त (DCP) हर्षद पटेल ने बताया कि ये धमकी भरे ई-मेल सुबह की पाली खत्म होने के बाद प्राप्त हुए थे। ई-मेल में दावा किया गया था कि दोपहर के समय स्कूलों में बम विस्फोट किए जाएंगे। एहतियात के तौर पर उन सभी स्कूलों में दोपहर की पाली के लिए छुट्टी घोषित कर दी गई। विद्यार्थियों और स्टाफ को सुरक्षित तरीके से बाहर निकाला गया।


सूचना मिलते ही अहमदाबाद पुलिस पूरी तरह से एक्शन मोड में आ गई। डॉ. हर्षद पटेल के नेतृत्व में पुलिस की कई टीमों ने मोर्चा संभाला। बम निरोधक एवं निस्तारण दस्ता, श्वान दस्ता और विध्वंस-रोधी दलों ने प्रत्येक स्कूल में व्यापक सर्च ऑपरेशन चलाया। घंटों की मशक्कत और बारीकी से की गई जांच के बाद पुलिस ने घोषित किया कि स्कूलों में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है और स्थिति पूरी तरह सुरक्षित है।

पुलिस के अनुसार, सभी 10 स्कूलों को भेजे गए ई-मेल की विषयवस्तु एक जैसी थी। हालांकि, जांच की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस ने अभी ई-मेल की सटीक सामग्री का खुलासा नहीं किया है। अब इस मामले की जांच का केंद्र यह पता लगाना है कि ये मेल किसने और कहां से भेजे थे। अहमदाबाद पुलिस की साइबर अपराध शाखा ई-मेल के आईपी एड्रेस और तकनीकी साक्ष्यों के जरिए भेजने वाले का पता लगाने में जुट गई है।

Share:

  • सीट कन्फर्म हुई या नहीं, 10 घंटे पहले ही आ जाएगा मैसेज; रेलवे ने लागू किया नया चार्टिंग सिस्टम

    Wed Dec 17 , 2025
    नई दिल्ली। देश के करोड़ों रेल यात्रियों (Rail Passengers) के लिए एक बहुत अच्छी खबर आ रही है। अब यात्रियों को ट्रेन के डिपार्चर टाइम (Departure Time) से 10 घंटे पहले ही मालूम चल जाएगा कि ट्रेन में उनकी सीट (Seat) कन्फर्म (Confirmed) हुई या नहीं (Not) हुई। अगर यात्री की सीट कन्फर्म नहीं हुई […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved