img-fluid

इंदौर-उज्जैन सिक्स लेन सर्वे के लिए आज खुलेंगे टेंडर

July 03, 2023

इंदौर। पिछले दिनों मध्यप्रदेश रोड डवलपमेंट कार्पोरेशन यानी एमपीआरडीसी (MPRDC) ने देवास-भोपाल (DEWAS_BHOPAL) के साथ ही इंदौर से उज्जैन फोर लेन रोड को सिक्स लेन में परिवर्तित करने की प्रक्रिया शुरू की। क्योंकि दोनों ही सडक़ों पर लगातार यातायात बढ़ रहा है, महाकाल लोक के बाद तो इंदौर-उज्जैन का फोर लेन शनिवार-रविवार से लेकर सोमवार तक अत्यंत व्यस्त रहता है। आज इसकी फिजिबिलिटी सर्वे के टेंडर खुलेंगे। उसके बाद सिक्स लेन रोड का प्रस्ताव तैयार किया जाएगा।


फिजिबिलिटी सर्वे के बाद ही यह तय होगा कि मौजूदा फोर लेन पर यातायात का कितना दबाव है और दोनों तरफ कितनी जमीन अधिग्रहण की स्थिति बनेगी। हालांकि अभी इंदौर-उज्जैन फोर लेन पर जो अनुमतियां दी जाती है वह कंट्रोल एरिया छोडक़र ही दे रहे हैं। बावजूद इसके कई ढाबे, रेस्टोरेंट और अन्य निर्माण हो गए हैं। जबसे महाकाल लोक बना है तब से इंदौर-उज्जैन फोर लेन पर गाडिय़ों की संख्या में जबरदस्त इजाफा हुआ है और औसतन रोजाना एक लाख से अधिक वाहन गुजरते हैं। वैसे तो पीथमपुर-इंदौर-उज्जैन के बीच लाइट मेट्रो का प्रोजेक्ट भी पाइप लाइन में है। अगर इंदौर-उज्जैन के बीच मेट्रो प्रोजेक्ट शुरू होता है तो उसके लिए भी रोड का कम से कम सिक्स लेन होना जरूरी है। फोर लेन पर मेट्रो का एलिवेटेड कॉरिडोर निर्मित नहीं हो सकता। मध्यप्रदेश रोड डवलपमेंट कार्पोरेशन आज फिजिबिलिटी सर्वे के टेंडर खोलेगा। उसके पश्चात जो कम्पनी को सर्वे का काम मिलेगा वह अपनी रिपोर्ट बनाकर देगी। उसके बाद सिक्स लेन निर्माण का प्रोजेक्ट और उसकी फिर टेंडरिंग प्रक्रिया शुरू होगी।

Share:

  • बोगदे की चौड़ाई नहीं बढ़ाई तो बड़ा आंदोलन करेंगे रहवासी

    Mon Jul 3 , 2023
    हजारों नागरिक हैं परेशान…सो रहा प्रशासन सिंगापुर टाउनशिप रोड अंडरब्रिज को लेकर कलेक्टर, डीआरएम, महापौर से मिलने पैदल जाएंगे लोग इंदौर। सिंगापुर टाउनशिप (Singapore township) के पास बने रोड अंडरब्रिज (Under Bridge) की चौड़ाई बढ़ाने को लेकर रेलवे ने अब तक स्थिति साफ नहीं की है। इधर, मौजूदा ब्रिज की लंबाई बढ़ाने का काम अंतिम […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved