
इंदौर। नगर निगम के द्वारा बीआरटीएस के कॉरिडोर को तोड़ने के लिए टेंडर जारी कर दिया गया है। इस टैडर में नगर निगम के द्वारा यह माना गया है कि इसे तोड़ने में 3 महीने का वक्त लगेगा। उल्लेखनीय है कि बीआरटीएस का हल्ला पिछले कई दिनों से चल रहा था। अब जहां इसे तोड़ने के लिए मशक्कत की जा रही है, वहीं आए दिन नई योजनाएं भी तैयार की जा रही है। पिछले एक सप्ताह से निगम के अधिकारियों के द्वारा लगातार यह दावा किया जा रहा था कि बस बीआरटीएस को तोड़ने के लिए टेंडर जारी कर रहे हैं।
यह टेंडर आजकल करते हुए अब जाकर जारी हो सका है। निगम के द्वारा इस कार्य पर होने वाला खर्च 3.37 करोड रुपए माना गया है। निगम ने यह भी माना है कि इस कार्य को करने में 3 महीने का वक्त लग जाएगा। इस टैंडर को जारी करने में नगर निगम के अधिकारियों से चूक हो गई है। टेंडर के लिए एक तरफ जहां 6 मई को प्री बीड मीटिंग रखी गई है तो वहीं दूसरी तरफ यह कहा गया है कि इस काम को करने में जो लोग और फर्म रुचि रखते हैं वह 19 मई तक इस टैंडर के फॉर्म खरीद सकेंगे और उन्हें 21 मई तक फॉर्म जमा करना होंगे। यह टेंडर 21 मई को खोला जाएगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved