img-fluid

इंदौर-दाहोद प्रोजेक्ट के लिए बुलाए 101 करोड़ के टेंडर

February 07, 2024

  • 600 करोड़ की धन वर्षा के बाद
  • अभी दो और बड़े टेंडर होंगे जारी

इंदौर। रेल बजट में इंदौर-दाहोद नई रेल लाइन प्रोजेक्ट पर हुई 600 करोड़ रुपए की धन वर्षा के बाद पश्चिम रेलवे का निर्माण विभाग भी सक्रिय हो गया है। उसने हाल ही में प्रोजेक्ट का काम आगे बढ़ाने के लिए 101 करोड़ रुपए से ज्यादा के टेंडर बुलाए हैं।
फिलहाल रेल लाइन के लिए टीही से धार के बीच काम हो रहा है। हाल ही में जो टेंडर बुलाए गए हैं, उसमें धार से अमझेरा के बीच रेल लाइन बिछाने संबंधी कार्य होंगे।

प्रमुख रूप से स्टेशन बिल्डिंगों का निर्माण, कवरिंग शेड, यात्री और गुड्स प्लेटफॉर्म, यात्री सुविधाएं, फुट ओवरब्रिज, यार्ड ड्रेन, सर्विस बिल्डिंग, स्टाफ क्वार्टर, सर्कुलेटिंग एरिया, आरसीसी रोड और पानी की टंकी आदि के काम होंगे। मार्च के पहले हफ्ते में ये टेंडर खोले जाएंगे। जो कंपनी काम का ठेका लेगी, उसे एक साल में ये सभी काम पूरे करना होंगे। आधिकारिक सूत्रों का कहना है कि इंदौर-धार-अमझेरा रेल लाइन के लिए इसी कड़ी में जल्द ही दो और टेंडर बुलाने की तैयारी है। इनमें एक टेंडर बड़े-मध्यम पुल-पुलियाओं के निर्माण का होगा, जबकि तीसरा अर्थवर्क और छोटे पुलों का होगा।

Share:

  • सई पल्लवी या फिर जाह्नवी, कौन बनेंगी रणबीर कपूर की 'रामायण' में माता सीता? मेकर्स ने कर लिया फाइनल!

    Wed Feb 7 , 2024
    मुंबई: बॉलीवुड सुपरस्टार रणबीर कपूर अपनी नई फिल्म ‘रामायण’ को लेकर चर्चा में छाए हुए हैं. इसमें वह भगवान श्रीराम के रोल में नजर आएंगे. वहीं, माता सीता के किरदार में सई पल्लवी दिखेंगी. हाल ही में खबरें आईं कि मेकर्स ने सई पल्लवी को रिप्लेस कर जाह्नवी कपूर को मां सीता के रोल के […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved