
शाजापुर। शाजापुर में कल अक्षत कलश यात्रा के दौरान हुए पथराव के बाद उपजे तनाव को देखते हुए 3 थाना क्षेत्रों में फोर्स तैनात कर दिया गया है, वहीं इस मामले में 24 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। कल सोमवारिया इलाके में कलश यात्रा के दौरान वर्ग विशेष के लोगों ने पथराव कर दिया था, जिसमें 2 लोग घायल हो गए थे। घटना के बाद हिन्दूवादियों में जबरदस्त रोष उत्पन्न हो गया और वे सडक़ों पर उतर आए। आज सुबह तनाव को देखते हुए कई क्षेत्रों में धारा 144 लागू करते हुए पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया है। अब तक इस मामले में 24 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करते हुए 3 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved