
हिंसा के बाद कर्फ्यू , इंटरनेट बंद
हनुमानगढ़। राजस्थान (Rajasthan) में टेलर कन्हैयालाल (Kanhaiyalal) की गला काटकर की गई हत्या (murder) से भडक़ी हिंसा के बाद अब हनुमानगढ़ (Hanumangarh) में गोकशी (cow slaughter) को लेकर साम्प्रदायिक हिंसा फैल गई।
तनाव को देखते हुए हनुमानगढ़ सहित आसपास के इलाकों में कफ्र्यू लगा दिया गया है। साथ ही अफवाहों को रोकने के लिए इंटरनेट सेवा भी बंद कर दी गई है। हनुमानगढ़ में दो समुदायों में उस समय झड़प हुई, जब चिडिय़ा गांधी में ईद पर गोकशी का मामला सामने आया था। गोकशी की खबर फैलते ही बड़ी संख्या में हिंदूवादी संगठन सडक़ों पर उतर आए। हिंसक झड़प के बाद यहां भारी संख्या में पुलिस फोर्स व रेैपिड एक्शन फोर्स तैनात कर आसपास के इलाकों में कफ्र्यू लगा दिया गया है। उधर गाय की हत्या करने वाले लोगों की तलाश भी तेज कर दी गई है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved