
मॉस्को। रूस (Russia) और यूक्रेन (Ukraine) में तनातनी चरम पर है. रूस की सेना (russian army) पूर्वी यूक्रेन में दाखिल हो चुकी है. रूस ने बुधवार को यूक्रेनी बैंकों और रक्षा, विदेश, आंतरिक सुरक्षा (Ukrainian banks and defence, Foreign, Internal security) जैसी अहम वेबसाइट पर साइबर अटैक (cyber attack) किया. रूसी हमले के मद्देनजर यूक्रेन की संसद (parliament of ukraine) ने नेशनल इमरजेंसी की घोषणा कर दी है. इमरजेंसी के ऐलान के साथ ही यूक्रेन ने अपने 30 लाख लोगों को तुरंत रूस छोड़ने के लिए कहा है. इस बीच रूस के खिलाफ रणनीति तय करने के लिए यूरोपीय यूनियन की गुरुवार यानी आज बेहद अहम मीटिंग करेगा. यह मीटिंग बेलारूस में होगी, जो पहले ही रूस के साथ है और रूसी फौज बेलारूस की धरती पर मौजूद है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved