img-fluid

पश्चिम बंगाल में फिर से बढ़ा तनाव, मंदिर में हुई तोड़फोड़ और पत्‍थरबाजी, पुलिसकर्मी भी घायल

June 13, 2025

नई दिल्‍ली । बीते दिनों मुर्शिदाबाद (Murshidabad) में हुई हिंसा (violence) के बाद पश्चिम बंगाल (West Bengal) में एक बार फिर तनाव बढ़ गया है। यहां दक्षिण 24 परगना के महेशतला में दो गुटों के बीच हिंसक झड़प हुई है। कथित तौर पर स्थिति तब बिगड़ गई जब कुछ लोगों ने एक शिव मंदिर (Shiv Temple) में तोड़फोड़ और पत्थरबाजी की। हिंसा के बाद अब इलाके में भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है। वहीं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (BNSS) की धारा 163 लागू कर दी गई है।

पुलिस के मुताबिक अब तक 40 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है और अन्य लोगों की तलाश जारी है। एक पुलिस अधिकारी ने कहा, “छापेमारी की जा रही है और अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है।” प्रत्यक्षदर्शियों बताया कि भीड़ ने कई गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया। वहीं लोगों ने पुलिस पर पथराव भी किया। रवींद्रनगर पुलिस स्टेशन के बाहर अधिकारियों के साथ लोगों की झड़प हुई है। पथराव के दौरान एक महिला कांस्टेबल सहित कई पुलिस कर्मियों के घायल होने की खबर भी सामने आई है।


पुलिस पर हमला
इंडिया टुडे ने एक पुलिस अधिकारी के हवाले से बताया, “छतों से ईंटें फेंकी गईं है, लोगों ने सड़कों पर टायरों में आग लगा दी और उपद्रवियों ने पुलिस स्टेशन के सामने एक मोटरसाइकिल को भी आग के हवाले कर दिया। कई पुलिस वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। एक पुलिसकर्मी बुरी तरह जख्मी हो गया है।” पुलिस ने भीड़ को काबू करने के लिए आंसू गैस के गोले दागे है। इलाके में रैपिड एक्शन फोर्स के जवानों को तैनात कर दिया गया है।

हाईकोर्ट जाएगी भाजपा
इस बीच भाजपा ने हालिया घटना को लेकर ममता बनर्जी को घेरा है। भाजपा के सुवेंदु अधिकारी ने राज्य सरकार पर हिंसा को बढ़ने देने का आरोप लगाया। अधिकारी ने कहा, “रवींद्रनगर में हिंदू समुदाय के साथ घंटों तक लूटपाट, आगजनी और हिंसा हुई, पुलिस चुपचाप देखती रही।” उन्होंने कहा है कि वह इस मामले में कलकत्ता हाईकोर्ट से तत्काल हस्तक्षेप और केंद्रीय बलों की मांग करेंगे।

Share:

  • नेतन्याहू का ऐलान-हमले का पहला फेज पूरा, ईरान के लिए परमाणु बम बना रहे साइंटिस्ट्स को भी किया टारगेट

    Fri Jun 13 , 2025
    तेहरान. इजरायल (Israel) ने ईरान (Iran) के परमाणु (nuclear) और सैन्य ठिकानों (Military bases) पर हवाई हमले किए हैं, जिससे मध्य पूर्व में एक बार फिर तनाव चरम पर पहुंच गया है. इजरायल के प्रधानमंत्री (PM) बेंजामिन नेतन्याहू (benjamin netanyahu) ने ईरान के लिए परमाणु बम बनाने पर काम कर रहे प्रमुख परमाणु वैज्ञानिकों को […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved