img-fluid

भारत-कनाडा के बीच जारी तनाव का क्‍या व्यापारिक रिश्ते पर पड़ेगा असर, जाने कहते हैं जानकार?

September 20, 2023

नई दिल्‍ली (New Delhi) । भारत और कनाडा (India and Canada) के बीच तनावपूर्ण राजनयिक संबंधों का असर दोनों देशों के बीच व्यापार तथा निवेश (trade and investment) पर पड़ने की संभावना नहीं है क्योंकि आर्थिक संबंध व्यावसायिक विचारों से प्रेरित होते हैं। विशेषज्ञों ने यह बात कही। भारत और कनाडा दोनों अलग-अलग उत्पादों का व्यापार करते हैं। दोनों की समान उत्पादों पर प्रतिस्पर्धा नहीं हैं।

ग्लोबल ट्रेड रिसर्च इनिशिएटिव (GTRI) के सह-संस्थापक अजय श्रीवास्तव ने कहा कि इसलिए, व्यापार संबंध बढ़ते रहेंगे और दिन-प्रतिदिन की घटनाओं से प्रभावित नहीं होंगे। कुछ राजनीतिक घटनाक्रमों के कारण दोनों देशों के बीच मुक्त व्यापार समझौते पर वार्ता रुक गई है।


कनाडा में खालिस्तानी अलगाववादी नेता की जून में हुई हत्या के मामले में भारत के ‘संभावित’ संबंध के आरोपों का हवाला देकर एक भारतीय अधिकारी को कनाडा से निष्कासित किए जाने के कुछ ही घंटे बाद भारत ने एक कनाडाई राजनयिक को निष्कासित करने की मंगलवार को घोषणा की।

श्रीवास्तव ने कहा कि इन हालिया घटनाओं से दोनों देशों के लोगों के बीच संबंधों, व्यापार तथा आर्थिक संबंधों पर असर पड़ने की संभावना नहीं है। भारत और कनाडा के बीच द्विपक्षीय व्यापार हाल के वर्षों में उल्लेखनीय रूप से बढ़ा है, जो 2022-23 में 8.16 अरब अमेरिकी डॉलर तक पहुंच गया।

कनाडा को भारत के निर्यात (4.1 अरब अमेरिकी डॉलर) में दवाएं, रत्न, आभूषण, कपड़ा तथा यंत्र शामिल हैं, जबकि कनाडा के भारत को निर्यात (4.06 अरब अमेरिकी डॉलर) में दालें, लकड़ी, लुगदी, कागज तथा खनन उत्पाद शामिल हैं। निवेश पर उन्होंने कहा कि भारत के बड़े बाजार तथा निवेश पर अच्छे मुनाफे के चलते कनाडाई पेंशन कोष भारत में निवेश जारी रखेंगे।

Share:

  • PM मोदी पर पूछे सवाल पर भड़के ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री अल्बनीज, रिपोर्टर से बोले- चिल करो

    Wed Sep 20 , 2023
    कैनबरा (canberra) । ऑस्ट्रेलिया (Australia) के प्रधानमंत्री मंगलवार को भारत (India) के प्रधानमंत्री मोदी (Prime Minister Modi) से जुड़े सवाल पर भड़क गए। पीएम एंथनी अल्बनीज (PM Anthony Albanese) ने रिपोर्टर को डांटते हुए बोला, चिल करो। अल्बनीज यहां मंगलवार को एक प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित कर रहे थे। इसी दौरान एक पत्रकार ने अल्बानीज़ […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved