img-fluid

भारत-बांग्लादेश सीमा पर तनाव, BSF ने चेतावनी के तौर पर चलाई गोलियां

May 28, 2025

नई दिल्‍ली । पाकिस्तान (Pakistan) से सटे सीमावर्ती इलाकों (Border Areas) में आतंकवाद (Terrorism) के खिलाफ जारी ऑपरेशन के बीच मंगलवार को बांग्लादेशी सीमा पर भी तनाव बढ़ गया। भारत-बंगलादेश सीमा (India-Bangladesh border) के पास मनकाचर सेक्टर में मंगलवार सुबह उस समय तनाव फैल गया, जब सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने अवैध रूप से भारतीय सीमा में घुस आए 14 बंगलादेशी नागरिकों को वापस धकेलने की कोशिश की।

यह घटना अंतरराष्ट्रीय सीमा पर ठाकुरबारी इलाके में हुई है जब बॉर्डर गार्ड्स बंगलादेश (बीजीबी) ने 14 बंगलादेशी नागरिकों को सौंपने की प्रक्रिया का विरोध किया। सीमा के दूसरी तरफ जमा भीड़ को तितर-बितर करने के लिए बीएसएफ को हवा में गोलियां भी चलानी पड़ीं।


दक्षिण सलमारा जिले के आयुक्त राहुल कुमार गुप्ता ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा है कि प्रशासन घटना की जांच कर रहा है। गौरतलब है कि असम पुलिस ने हाल ही में राज्य में अवैध बंगलादेशी प्रवासियों के खिलाफ अभियान तेज कर दिया है। राज्य पुलिस ने सत्यापन के लिए राज्य के विभिन्न हिस्सों से कई अवैध बंगलादेशी घुसपैठियों को हिरासत में लिया है।

वहीं गृह मंत्रालय के एक हालिया निर्देश में राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से बंगलादेश और म्यांमार से अवैध रूप से आए अवैध प्रवासियों के खिलाफ मामला दर्ज करने को कहा गया है। गृह मंत्रालय ने बंगलादेश और म्यांमार की सीमाओं की सुरक्षा करने वाले बीएसएफ और असम राइफल्स के महानिदेशकों को भी निर्देश जारी किए हैं।

Share:

  • यूक्रेन में तेज हुए हमले, रूस का दावा- 24 घंटे में मार गिराए 1475 यूक्रेनी सैनिक, इस इलाके पर किया कब्जा

    Wed May 28 , 2025
    कीव। पूर्वी यूक्रेन (Eastern Ukraine.) के डोनबास इलाके (Donbass region) में जंग का मंजर और भी तेज हो गया है। रूस (Russia) ने दावा किया है कि उसकी सेना ने डोनेत्स्क (Donetsk) के स्टाराया निकोलायेवका (Staraya Nikolayevka) नामक एक अहम बस्ती पर पूरी तरह कब्जा कर लिया है। मस्को का कहना है कि ये ऑपरेशन […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved