
अंबाला। हरियाणा (Haryana) के अंबाला जिले (Ambala District) में हुए एक भीषण सड़क हादसे (Road Accident In Ambala) में पांच लोगों की मौत हो गई। वहीं करीब 10 लोग इसी दुर्घटना (Accident) में घायल हो गए। हादसा (accident) उस दौरान हुआ जब 3 टूरिस्ट बसों (Tourist Buses) की आपस में भीषण टक्कर हो गई। हादसे का शिकार हुई तीनों बसे कटरा से दिल्ली (Delhi) की तरफ जा रही थीं। यह भयानक और दर्दनाक हादसा चंडीगढ़-दिल्ली हाईवे (Chandigarh-Delhi Highway) पर सुबह तड़के करीब 3 बजे के आसपास (Nearby) हुआ। इस हादसे की सूचना मिलने के बाद विधायक असीम गोयल भी अस्पताल (Hospital) पहुंचे।
विधायक (MLA) ने घायलों का हाल जाना। इस दर्दनाक सड़क हादसे में बस सवार 44 साल की मीना देवी निवासी छत्तीसगढ़(Chhattisgarh) , 21 साल के राहुल निवासी झारखंड (Jharkhand) , 53 साल के रोहित निवासी छत्तीसगढ़, 22 साल के प्रदीप निवासी खुशी नगर उत्तर प्रदेश समेत एक अन्य की मौत हो गई। शवों को अंबाला के अस्पताल (Hospital के शव गृह में रखवा दिया गया है। वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त सभी सवारियां सो रही थीं। सबसे आगे चल रही बस के अचानक रुकते ही सभी बसें टकरा गईं। हादसे में घायल हुए लोगों ने बताया कि वो लोग वैष्णो माता के दर्शन करने गए थे। वापसी के दौरान रास्ते में यह हादसा हो गया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved