
जैसलमेर । राजस्थान के जैसलमेर में बड़ा मामला सामने आया है। यहां भारत-पाक सीमा पर तैनात एक बीएसएफ जवान ने आत्महत्या कर ली है। जिस दौरान उसने यह खौफनाक कदम उठाया, उस वक्त वह ड्यूटी पर ही तैनात था। बीएसएफ कॉन्सटेबल की उम्र 44 साल बताई जा रही है। अधिकारी ने बताया कि कॉन्सटेबल पंजाब के होशियारपुर का रहने वाला था और भारत-पाकिस्तान सीमा पर तैनात था।
उन्होंने खुद को गोली मारकर आत्महत्या की। शाहगढ़ पुलिस थाना प्रभारी बाबू राम ने कहा कि बीएसएफ कर्मी ड्यूटी पर था जब उसने सर्विस हथियार से खुद पर हमला कर लिया। उन्होंने बताया कि गोली की आवाज सुनकर मौके पर आए उनके सहकर्मियों ने उन्हें बेहोश पाया।
पुलिस के अनुसार, 44 वर्षीय हेड कांस्टेबल कृष्ण कुमार ने गुरुवार को अपनी सर्विस राइफल से कथित तौर पर खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या के कारण स्पष्ट नहीं हैं। जैसलमेर के वृत्ताधिकारी रूप सिंह इंदा ने बताया कि जवान कृष्ण कुमार पंजाब के होशियारपुर का रहने वाला था। वह शाहगढ़ इलाके में भानू सीमा चौकी पर तैनात था। शाहगढ़ पुलिस थाने के अनुसार, जवान के यह कदम क्यों उठाया, इसका पता लगाने के लिए जांच की जा रही है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved