
नई दिल्ली। मंगलवार को दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने 6 संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार (6 suspected terrorists arrested) किया था. उनमें से तो ओसामा (Osama)और जीशान(Zeeshan) तो ऐसे रहे जिन्होंने पाकिस्तान में बकायदा ट्रेनिंग (training in pakistan) ली थी. यूपी एटीएस (UP ATS) और दिल्ली पुलिस (Delhi Police) को ये जानकारी मिली कि ये आतंकी त्योहार के समय बड़ा हमला करने की फिराक में थे. लेकिन अब जब इनकी गिरफ्तारी के बाद जांच शुरू हुई, तो कई चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं.
एजेंसियों के अनुसार अब बताया जा रहा है कि इस पूरे कांड का असली मास्टरमाइंड पाकिस्तान में ट्रेनिंग लेने वाला ओसामा का पिता उसैदुर रहमान है. जानकारी के मुताबिक ओसामा का पिता अभी दुबई में है मौजूद है और वहां पर सीधे तौर पर मदरसा चलाता है जो ISI के संपर्क में है. अब ओसामा से पूछताछ के दौरान इस पूरे कांड में उसके पिता की भूमिका साफ हो पाई है. कुछ ऐसे चैट भी मिले हैं जिसके आधार पर ओसामा के पिता को मास्टरमाइंड बताया जा रहा है. यह भी सामने आया है कि ISI की मदद से ही ओसामा पाकिस्तान में ट्रेनिंग लेने गया था.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved