जयपुर। राजस्थान (rajsthan) में इस समय कुत्तों का ऐसा आतंक (dog terror) देखने को मिल रहा है कि यहां के अस्पताल में इमरजेंसी बार्ड में मरीजों (patients in the bard) की लाइन लग गई। ताजा मामला बाड़मेर शहर के मुख्य मोहल्लों में देखने को जहां आवारा कुत्ते (Stray Dogs) के आतंक से लोग सहम गए। यहां एक नहीं बल्कि 35 लोगों को आवारा कुत्ते ने काट लिया।
बताया जा रहा है कि यहां एक पागल कुत्ते जमकर आतंक मचाया। उसने एक के बाद एक करीब तीन दर्जन लोगों को निशाना बना लिया। किसी के हाथ तो किसी के पैर को नौंच खाया। जिन्हें उपचार के लिए अलग अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया, हालांकि हॉस्पिटल परिसर में कुत्ते का नगर परिषद की टीम ने पकड़ लिया। ऐसा बताया जा रहा है कि कुत्ता पागल हो गया था।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved