img-fluid

केरल हाईकोर्ट में कस्तूरी बिलावों का आतंक, पेशाब की दुर्गंध से परेशान जज ने बंद की सुनवाई

August 19, 2025

कोच्चि: कोच्चि (Kochi) में मंगलवार को एक अजीबोगरीब घटना ने केरल हाईकोर्ट (Kerala High Court) की कार्यवाही को प्रभावित कर दिया. मुख्य न्यायाधीश नितिन जमदार और न्यायमूर्ति बसंत बालाजी की खंडपीठ को अदालत की सुनवाई रोकनी पड़ी क्योंकि कोर्ट रूम (Court Room) में अचानक असहनीय दुर्गंध (Unbearable Stench) फैल गई. इसकी वजह बना कस्तूरी बिलाव जिसे एशियन पाम सिवेट (Asian Palm Civet) भी कहा जाता है.


अदालत के अनुसार, ये बिलाव फॉल्स सीलिंग में घुस गए थे और वहां पेशाब कर दिया था. इसकी बदबू इतनी तीखी थी कि जजों और वकीलों के लिए बैठना मुश्किल हो गया. हालात को देखते हुए पीठ ने सिर्फ जरूरी मामलों पर संक्षिप्त सुनवाई की और बाकी मामलों को दूसरी तारीख के लिए टाल दिया. लगभग 11:30 बजे कोर्ट रूम को बंद कर सफाई शुरू कर दी गई.

सरकारी वकीलों का कहना है कि दुर्गंध की समस्या पिछले कुछ दिनों से बनी हुई थी, मंगलवार सुबह भी हालत वैसी ही थी. वन विभाग की टीम ने कोर्ट परिसर में जाल लगाया था और उनमें से एक बिलाव उसी सुबह पकड़ा गया.

Share:

  • 75000 किलो तक का वजन अंतरिक्ष में पहुंचाएगा, ISRO बना रहा 'बाहुबली' रॉकेट

    Tue Aug 19 , 2025
    हैदराबाद: हैदराबाद के उस्मानिया यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में मंगलवार को इसरो (ISRO) के प्रमुख वी. नारायणन (V. Narayanan) ने बड़ा ऐलान किया. उन्होंने कहा कि भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन अब ऐसा रॉकेट (Rocket) बनाने की तैयारी में है, जो 40 मंजिला इमारत जितना ऊंचा होगा और 75 हजार किलो तक का सामान अंतरिक्ष (Space) […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved