
सिद्धार्थनगर: सिद्धार्थनगर (Siddharthnagar) में चोरों (Thieves) का लगातार आतंक चल रहा है. सोमवार की रात डुमरियागंज (Dumariyaganj) के कठौतिया गोकुल में लाखों की चोरी हुई है. वहीं चोर 31 दिनों में 17 घरों से 90 लाख का माल साफ कर चुके हैं . चोरी की वारदात से इलाके के लोग दहशत में हैं वहीं ग्रामीण अब गांवों में पहरा दे रहे हैं.
जानकारी के मुताबिक, फूलमती अपने बहू और पोते के साथ घर के बरामदे में सो रही थीं. इसी दौरान चोर पास के निर्माणाधीन मकान से होते हुए छत के रास्ते घर के भीतर घुसे और कमरे का ताला तोड़कर अलमारी व बक्से को खंगाल डाला. चोर लगभग दो लाख रुपए के जेवरात और 1,700 रुपए नकद लेकर फरार हो गए. अगस्त माह और सितंबर माह में 17 घरों को चोरों ने निशाना बना लिया है. अब तक करीब 90 लाख रुपए से अधिक मूल्य के जेवरात और नकदी चोरी हो चुकी है.
30 अगस्त को ढेबरूवा थाना क्षेत्र के दुधनिया बुजुर्ग और सेवर गांव में चोरी हुई थी, जबकि इससे पहले ढेबरूवा के सेवरा गांव में तीन बड़े घरों से करीब 37 लाख की चोरी हो चुकी है. इटवा के चौखड़ा गांव, त्रिलोकपुर के धनोहरी गांव, डुमरियागंज के मन्नीजोत, कोतवाली क्षेत्र के जगदीशपुर राजा, चिल्हिया के बेलगड़ा और महादेव गांवों में भी लाखों की चोरी से लोग दहशत में हैं. लगातार हो रही इन वारदातों से जिले के अधिकतर गांवों में ग्रामीण अब स्वयं ही पहरा देने को मजबूर हो गए हैं. लोग बारी-बारी से रात भर चौकसी कर रहे हैं ताकि चोरों को गांव में घुसने से रोका जा सके. जब इस मामले में जिले के अपर पुलिस अधीक्षक और क्षेत्राधिकार से बात किया गया.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved