img-fluid

आतंकवाद मानवता के लिए खतरा है, निर्णायक कार्रवाई करेंगे, बोले-पीएम मोदी

May 03, 2025

नई दिल्ली. पहलगाम आतंकी हमले (Pahalgam terror attack) को लेकर पीएम मोदी ( PM Modi) ने शनिवार को कहा कि कश्मीर (Kashmir) में पर्यटकों पर आतंकी हमला एक शर्मसार कर देने वाली घटना थी। हम आतंकवाद (Terrorism) को खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हम आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक कदम उठाएंगे। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ‘हम आतंकवाद और आतंकवादियों के मददगारों के खिलाफ सख्त और निर्णायक कदम उठाने के लिए समर्पित हैं। हमारा मानना है कि आतकंवाद, मानवता के लिए सबसे बड़ा खतरा है। मैं अंगोला के राष्ट्रपति को पहलगाम हमले में मारे गए लोगों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त करने के लिए धन्यवाद देता हूं। साथ ही सीमापार आतंकवाद उनके समर्थन के लिए भी शुक्रगुजार हूं।’


अंगोला के राष्ट्रपति की भारत यात्रा ऐतिहासिक पल
अंगोला के राष्ट्रपति के साथ साझा प्रेस वार्ता में पीएम मोदी ने कहा कि ‘मैं राष्ट्रपति लोरेंसू और उनके प्रतिनिधिमंडल का भारत में हार्दिक स्वागत करता हूं। यह एक ऐतिहासिक पल है। 38 वर्षों के बाद, अंगोला के राष्ट्रपति की भारत यात्रा हो रही है। उनकी इस यात्रा से, न केवल भारत-अंगोला संबंधों को नई दिशा और गति मिल रही है, बल्कि भारत और अफ्रीका साझेदारी को भी बल मिल रहा है।’ प्रधानमंत्री ने कहा कि ‘इस वर्ष, भारत और अंगोला अपने राजनयिक संबंधों की 40वीं वर्षगांठ मना रहे हैं। लेकिन हमारे संबंध, उससे भी बहुत पुराने हैं, बहुत गहरे हैं। जब अंगोला आजादी के लिए संघर्ष कर रहा था, तो भारत भी पूरी आस्था और मित्रतापूर्ण संबंधों के साथ अंगोला के साथ खड़ा था।’

रक्षा क्षेत्र में सहयोग बढ़ाएंगे भारत और अंगोला
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ‘मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी है कि अंगोला की सेनाओं के आधुनिकीकरण के लिए 20 करोड़ डॉलर की डिफेन्स क्रेडिट लाइन को स्वीकृति दी गई है। रक्षा प्लेटफॉर्म्स की मरम्मत और बदलाव और सप्लाई पर भी बात हुई है। अंगोला की सशस्त्र सेनाओं की ट्रेनिंग में सहयोग करने में हमें खुशी होगी। साथ ही डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर, स्पेस तकनीक, क्षमता निर्माण के क्षेत्र में अंगोला के साथ अपनी क्षमताएं साझा करेंगे। हम स्वास्थ्य, डायमंड प्रोसेसिंग, फर्टिलाइजर और अहम खनिज क्षेत्रों में भी सहयोग मजबूत करेंगे।’

Share:

  • जनहित पर पड़ रहे भारी, कुर्सियों पर बैठे प्रभारी

    Sat May 3 , 2025
    अधिकारियों की नियुक्ति में देरी से जनता के काम प्रभावित,आईजी के बाद अब संभागायुक्त कार्यालय भी उसी ढर्रे पर जबलपुर। जबलपुर संभाग के दो बड़े ओहदे इस वक्त प्रभार के हवाले हैं। मार्च में आईजी के रिटायर होने के बाद अब तक किसी अधिकारी को यहां नहीं भेजा गया है। दूसरे हाल ही संभागायुक्त अभय […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved