लंदन (London)। यूनाइटेड किंगडम (United Kingdom) ने आतंकवाद के खतरे को प्रमुख वजहों में से एक बताते हुए पाकिस्तान (Pakistan) जाने वाले अपने नागरिकों के लिए नई ट्रैवल गाइडलाइंस जारी किए हैं। विदेश, राष्ट्रमंडल और विकास कार्यालय (FCDO) ने देश में ब्रिटिश निवासियों और यात्रियों के लिए ये निर्देश दिए हैं।
गाइडलाइंस कहा गया है, ‘विदेशियों, विशेष रूप से पश्चिमी लोगों को सीधे तौर पर निशाना बनाया जा सकता है. आपको पूरे पाकिस्तान में राजनीतिक समारोहों और धार्मिक कार्यक्रमों सहित सभी भीड़भाड़ वाले इलाके और सार्वजनिक कार्यक्रमों से बचने की कोशिश करनी चाहिए और उचित सुरक्षा सावधानी बरतनी चाहिए।’ एफसीडीओ ने, विशेष रूप से अपने नागरिकों को सलाह दी है कि उन्हें पाकिस्तान में कुछ स्थानों पर नहीं जाना चाहिए और वे स्थान हैं- खैबर-पख्तूनख्वा प्रांत के बाउजर, मोहमंद, खैबर, ओरकजई, कुर्रम, उत्तरी वजीरिस्तान और दक्षिण वजीरिस्तान जिले।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved