img-fluid

आतंकी अल-जवाहिरी ने फिर उगला जहर, रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर की टिप्पणी, कहा- 9/11 के बाद अमेरिका कमजोर

May 08, 2022

नई दिल्ली। आतंकी ओसामा बिन लादेन के मारे जाने के बाद अल कायदा का सरगना बनने वाला अयमान अल-जवाहिरी लगातार वीडियो संदेशों के जरिए अमेरिका समेत पश्चिमी देशों के खिलाफ जहर उगलता रहा है। अब एक और संदेश में उसने रूस और यूक्रेन युद्ध को लेकर टिप्पणी की है और इसके लिए अमेरिका को जिम्मेदार ठहराया है। ओसामा के मारे जाने की 11वीं बरसी पर अलकायदा की ओर से जारी वीडियो में जवाहिरी कहता है कि यह अमेरिका की कमजोरी का ही नतीजा है, जिसकी वजह से यूक्रेन आज रूसी हमले का शिकार बना है।

कहां से आया वीडियो?
अलकायदा की ओर से जारी इस 27 मिनट लंबे वीडियो को शुक्रवार को साइट (SITE) नाम के खुफिया समूह ने उजागर किया। यह समूह दुनियाभर में आतंकी गतिविधियों पर नजर रखता है। वीडियो में जवाहिरी को एक मेज पर किताबों और बंदूकों के साथ बैठे देखा जा सकता है। वीडियो में वह मुस्लिमों से साथ आने की अपील करता है और कहता है कि अमेरिका अब कमजोर देश बन चुका है। वह एक मौके पर 9/11 हमलों और इसके बाद इराक और अफगानिस्तान में वर्षों तक चले युद्ध का भी जिक्र करता है।


वीडियो में क्या कह रहा जवाहिरी?
इस वीडियो में आतंकी जवाहिरी कहता है- “यह इराक और अफगानिस्तान में हार के बाद वाला अमेरिका है। 9/11 हमलों के बाद आई आर्थिक आपदा के बाद वाला अमेरिका है। कोरोना महामारी और अपने साथी यूक्रेन को रूस का शिकार बनने के लिए छोड़ने वाला अमेरिका है।”

गौरतलब है कि अल-जवाहिरी 2011 में अलकायदा का सरगना बना था। उससे पहले तक ओसामा बिन-लादेन इस संगठन की कमान संभाल रहा था। हालांकि, अमेरिका में मोस्ट वॉन्टेड लादेन को पाकिस्तान के ऐबटाबाद में 2011 में ही मार गिराया गया था। तभी से जवाहिरी ने अलकायदा के सरगना की भूमिका संभाल ली थी। जवाहिरी के ऊपर अभी भी अमेरिकी खुफिया एजेंसियों की तरफ से 2.5 करोड़ डॉलर का इनाम है।

Share:

  • स्वर्णबाग में आग लगाने वाले आशिक के पुलिस ने हाथ-पैर तोड़े

    Sun May 8 , 2022
    इंदौर। अपनी सिरफिरी हरकत से सात लोगों की जान लेने वाले हत्यारे आशिक को पुलिस (Police) ने पीट-पीटकर हाथ-पैर तोड़ दिए। हालांकि पुलिस (Police) ने बताया कि लोहा मंडी में वह पुलिस (Police) को देखकर भागा और डिवाइडर (dividers) से टकरा गया। इस दौरान उसके हाथ- पैर में फ्रैक्चर आया, लेकिन कल हुई दिल दहलाने […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved