
बारामूला: जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के बारामूला (Baramulla) में आतंकियों ने सीआरपीएफ की टीम पर हमला (Attack On CRPF Team) कर दिया है, जिसमें दो जवान घायल हो गए हैं. इस हमले में दो आम नागरिक भी घायल हो गए हैं. चारों घायलों को आननफानन में अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज जारी है.
बता दें कि आतंकियों ने सीआरपीएफ (CRPF) की टीम पर ग्रेनेड से हमला (Grenade Attack) किया है, जिसकी चपेट में सीआरपीएफ के दो जवानों सहित एक आम नागरिक भी आ गया. ये हमला आज (बुधवार को) सुबह करीब 11 बजे हुआ.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है. आतंकियों की तलाश जारी है. आतंकियों ने ग्रेनेड से बारामूला के पट्टन इलाके में सीआरपीएफ की टीम पर हमला किया. गौरतलब है कि कश्मीर घाटी में शांति और तेजी से हो रहे विकास से आतंकी बौखलाए हुए हैं इसीलिए वो इस तरह का हमला करके शांति भंग करना चाहते हैं.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved