
नई दिल्ली। लेबनान में ग्राउंड ऑपरेशन (Ground operation in Lebanon) के बीच इजराइल में आतंकी हमला हुआ है। इजराइल के बेर्शेवा बस स्टैंड (Beersheva Bus Station, Israel) पर हमलावर ने मास फायरिंग की है। इस हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 11 लोग घायल हो गए हैं। हमले को अंजाम देने वाले आतंकी को भी गोली मार दी गई है।
टाइम्स ऑफ इजराइल की रिपोर्ट के अनुसार मैगन डेविड एडोम एंबुलेंस सेवा ने बताया कि आतंकी हमले के बाद 11 लोगों को इलाज के लिए हाॅस्पिटल लाया गया है। डाॅक्टर्स ने कहा कि हमारे कई घायलों को लाया गया था, इनमें महिलाएं भी शामिल हैं। हालांकि एक 25 साल की युवती ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved