
श्रीनगर। श्रीनगर के खानयार इलाके में मंगलवार रात को आतंकियों ने पुलिस पार्टी पर हमला (Terrorists attack police party) कर दिया। इस हमले में दो पुलिसकर्मी और एक स्थानीय नागरिक घायल (Two policemen and a local civilian injured) हो गया है। आतंकी हमला करने के तुरन्त बाद मौके से भाग निकले। सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।
पुलिस की एक पार्टी रुटीन गश्ती के दौरान मंगलवार शाम को श्रीनगर में खानयार इलाके से गुजर रही थी। इस दौरान इलाके में पहले से घात लगाए बैठे आतंकियों ने पुलिस पार्टी पर गोलीबारी कर हमला कर दिया। इस हमले में दोे पुलिसकर्मी और एक स्थानीय नागरिक घायल हो गया है। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है जहां पर उनका उपचार जारी है। इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है ताकि हमलावरों की पहचान हो सके। आतंकी हमला करने के तुरन्त बाद मौके से भाग निकले। सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान जारी रखा हुआ है। (एजेंसी, हि.स.)
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved