img-fluid

कुलगाम के पोम्बई इलाके में पुलिस पार्टी पर आतंकी हमला, एक पुलिसकर्मी शहीद

August 08, 2021

 

नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर (Jammu and Kashmir) में आतंक फिर से सिर उठाते दिख रहा है. जम्मू कश्मीर (Jammu and Kashmir) के कुलगाम (Kulgam) में शनिवार की शाम आतंकियों ने पुलिस पार्टी पर हमला कर दिया. आतंकियों के इस हमले में एक पुलिसकर्मी शहीद हो गया. पुलिस पार्टी पर आतंकी हमले के बाद सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन (search operation) शुरू कर दिया है.

जानकारी के मुताबिक ये हमला कुलगाम (Kulgam) के पोम्बई इलाके में हुआ. बताया जाता है कि शनिवार की शाम डीएच पुरा थाने के एक नाका पर तैनात पुलिसकर्मियों पर संदिग्ध उग्रवादियों ने फायर झोंक दिया. आतंकियों के इस हमले में एक पुलिसकर्मी शहीद हो गया. दो पुलिसकर्मी घायल भी हुए हैं जिन्हें उपचार के लिए कुलगाम (Kulgam) जिला अस्पताल भेजा गया है. ये हमला शाम करीब 7.25 बजे हुआ.


पुलिस पार्टी पर हमले के बाद आतंकी आसपास घने बाग का फायदा उठाकर मौके से भागने में सफल रहे. इस हमले के बाद सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर सघन सर्च ऑपरेशन (search operation) शुरू कर दिया है. गौरतलब है कि पुलिस पार्टी पर इस आतंकी हमले से शनिवार की सुबह ही सुरक्षाबलों की बडगाम में आतंकियों से मुठभेड़ हुई थी. सुबह-सुबह हुई इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया था जबकि एक आतंकी जिंदा भी पकड़ा गया था.

सुरक्षाबलों ने दूसरे आतंकी को जिंदा दबोच लिया था. मारे गए आतंकी के पास से एके-47 और पिस्टल बरामद किया गया था. इससे पहले शुक्रवार की देर रात आतंकियों ने ग्रेनेड हमला किया था जिसमें दो लोग घायल हो गए थे.

Share:

  • महंगाई से जूझ रहे Venezuela ने बदल दी अपनी करेंसी, 10 लाख बना सिर्फ 1 रुपया

    Sun Aug 8 , 2021
    काराकस। बेलगाम महंगाई से जूझ रहे दक्षिण अमेरिकी देश (South American countries) वेनेजुएला (Venezuela) में नए मुद्र परिवर्तन(currency changed) 1 अक्टूबर से लागू होने जा रहे हैं. इसके तहत वर्तमान में 10 लाख बोलीवर की कीमत मात्र 1 बोलीवर ही रह जाएगी. इसलिए वेनेजुएला डिजिटल कॉइन ‘रिजर्व’ (Venezuela Digital Coin ‘Reserve’) पर आधारित एक क्रिप्टोकरंसी(cryptocurrency) […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved