
नई दिल्ली । ब्रिटेन (Britain) में आतंकवादी हमले (Terrorist attacks) की योजना बनाने के संदेह में चार ईरानी नागरिकों (Iranian citizens) सहित पांच लोगों को हिरासत (custody) में लिया गया। यह जानकारी मेट्रोपॉलिटन पुलिस ने दी। बयान में कहा गया कि आतंकवाद रोधी पुलिस ने सक्रिय जांच के अंतर्गत आतंकवाद संबंधी अपराधों के संदेह में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है, जिसका नेतृत्व मेट्रोपोलिटन आतंकवाद रोधी कमान कर रही है।
गौरतलब है कि पांचवें व्यक्ति की नस्ल का पता लगाया जा रहा है। वे सभी अभी हिरासत में हैं। हिरासत में लिए गए लोगों की उम्र 29 से 46 वर्ष के बीच है। जांच के दौरान पुलिस लंदन, स्विंडन और ग्रेटर मैनचेस्टर में भी तलाशी ले रही है।
बता दें कि पहलगाम में हुए आतंकी हमलों के बाद ब्रिटेन ने खुलकर भारत का समर्थन किया है। ब्रिटेन ने कहा कि आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई में वह खुलकर भारत के साथ है। ब्रिटेन में बडी़ संख्या में पाकिस्तानी भी रहत हैं। हालांकि गिरफ्तार किए गए संदिग्धों में कोई भी पाकिस्तान का नहीं है।
भारत और पाकिस्तान के तनाव का असर भी लंदन की सड़कों पर दिखाई दे रहा है। खालिस्तानी भी बार-बार सड़कों पर उतरते हैं। इसके बाद भारत समर्थक उन्हें उनकी ही भाषा में जवाब देते हैं। ब्रिटेन ने यह भी कहा था कि दोनों देशों के बीच तनाव को कम करने में भी वह सक्रिय भूमिका निभाने को तैयार है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved