img-fluid

आतंकी हमलों में 70 फीसदी की कमी आई, राज्यसभा में अमित शाह ने गिनाए 2004 से 2025 तक के आंकड़े

July 31, 2025

नई दिल्‍ली । संसद(Parliament) में ऑपरेशन सिंदूर(Operation Sindoor) और पहलगाम आतंकी हमले(Pahalgam terror attack) को लेकर सरकार(Government) और विपक्ष में घमासान(tussle in opposition) हुआ। राज्यसभा में गृह मंत्री अमित शाह ने जैसे ही अपना संबोधन शुरू किया, विपक्षी सांसदों ने पीएम मोदी को बुलाने के नारे लगाते हुए वॉकआउट किया। अमित शाह ने अपने संबोधन में ऑपरेशन सिंदूर से लेकर आतंकवाद समेत कई मुद्दों पर सरकार का पक्ष रखा। उन्होंने कहा कि 2004 से 2014 के बीच देश में कुल 7,217 आतंकी घटनाएं दर्ज की गई थीं, लेकिन जून 2015 से मई 2025 के बीच यह संख्या घटकर सिर्फ 2,150 रह गई, यानी 70 फीसदी की कमी आई है।

अमित शाह के संबोधन के साथ ही हंगामा


केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जैसे ही राज्यसभा में संबोधन शुरू किया, सदन में विपक्षी सांसदों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। अमित शाह के संबोधन के बीच विपक्षी सांसदों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। विपक्षी सांसदों ने पीएम मोदी को बुलाने की मांग की। इस पर शाह ने तंज कसते हुए कहा किमेरे से ही निपट रहा है तो उन्हें क्यों बुला रहे हो… ज्यादा तकलीफ होगी।

विपक्ष का वॉकआउट

जैसे ही अमित शाह ने संबोधन शुरू किया, विपक्षी सांसदों ने जमकर हंगामा शुरू कर दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि वे पीएम मोदी को सदन में देखना चाहते थे। विपक्ष ने मांग की कि सरकार का पक्ष पीएम मोदी खुद रखें। इसके बाद विपक्षी सांसदों ने सदन से वॉकआउट कर दिया।

पहलगाम के गुनहगारों के सिर पर मारी गोली

अमित शाह ने संसद को जानकारी दी कि पहलगाम आतंकी हमले के गुनहगारों को सेना ने ऑपरेशन महादेव में अंजाम दे दिया है। दो दिन चले इस ऑपरेशन में मारे गए आतंकी पहलगाम हमला करने वाले ही थे, इसके पूरे सबूत हैं। शाह ने आगे कहा कि पीड़ित परिवारों ने मुझे मैसेज में कहा था कि इन आतंकियों को सिर पर गोली मारिएगा, सेना ने भी इन आतंकियों के सिर पर गोली मारी है।

कश्मीर को आतंकवाद से मुक्त करके रहेंगेः शाह

अमित शाह ने कहा कि 22 अप्रैल को मेरी पीएम मोदी से बात हुई। मैं शाम को ही वहां पहुंच गया था। मैं पीड़ित परिवारों से मिला। 6 दिन की शादी वाली एक विधवा थी, मैं अपने जीवन में वो दृश्य नहीं भूल सकता। ऐसा जघन्य अपराध कभी नहीं हुआ। धर्म के नाम पर पूछकर ऐसा कुकृत्य किया। क्यों मारा गया… वो संदेश देना चाहते थे कि वे कश्मीर को आतंकवाद से मुक्त नहीं देखना चाहते थे। मैं उनको संदेश देना चाहता हूं कि कश्मीर को आतंकवाद से मुक्त करके रहेंगे।

पीएम मोदी का एक-एक वाक्य हमारी सेना ने करके दिखाया

शाह ने आगे कहा कि पीएम मोदी ने 24 को बिहार में कहा था, वो चुनावी सभा नहीं थी। बकौल पीएम मोदी, 22 अप्रैल को किया यह हमला निहत्थे पर्यटकों पर नहीं, भारत पर दुस्साहस हमला है। उन्हें कल्पना से भी बढ़कर सजा दी जाएगी। आतंकियों के बीच बची-खुची जमीन है, उसे भी मिट्टी में मिलाने का समय आ गया है। भारतवासी एकजुट हैं- उन आतंक के आकाओं को सबक सिखाने के लिए। आतंकवाद कभी भी भारत की आत्मा को तोड़ नहीं पाएगा। आज मैं पीएम मोदी को साधुवाद देना चाहता हूं, उनका एक-एक शब्द सच साबित हुआ। उनके ट्रेनिंग कैंप, लॉन्च पैड सब नष्ट हो गए। उन्हें भेजने वालों को भी मिट्टी में मिला दिया। ऑपरेशन महादेव में उन तीन आतंकियों को भी समाप्त कर दिया।

सिंधु जल संधि सस्पेंड करना ऐतिहासिक फैसला

अमित शाह ने आगे कहा कि सिंधु जल संधि को रोकना ऐतिहासिक फैसला है। हमारा पानी 80 प्रतिशत वहां जाता है। उनके कैनाल बनाने का पैसा भी यहां से गया। यह पानी हमारे किसानों का है। यह पानी अब किसानों तक पहुंचेगा। 24 घंटे में सारे पाक नागरिकों को हमने वापस भेजना शुरू किया। पाकिस्तान उच्चायोग के सदस्यों को कम किया गया।

ऑपरेशन सिंदूर में सेना ने दिखाया पराक्रम

7 मई को रात को सेना ने कम से कम 100 आतंकियों को मार गिराया। लश्कर, जैश और हिजबुल मुजाहिदीन के हेडक्वार्टर को ध्वस्त करने का काम हमारी सरकार और सेना ने किया। हमने तुरंत इसकी सूचना उनको दी। हमने बताया कि हमने आतंक के अड्डो को समाप्त कर दिया है और अब हमारा काम समाप्त हो चुका है।

पाक डीजीएमओ ने फोन करके कहा- अब बंद करो

अमित शाह ने कहा कि उन्होंने 8 मई को अपने रिहायशी इलाकों पर गोलीबारी की। हमारी तरफ मिसाइल छोड़ी, लेकिन कुछ नहीं कर सके। उन्होंने गुरुद्वारा तोड़े, मंदिर तोड़े… हमने कुछ नहीं कहा। 9 मई को भारतीय सेना ने इनके 8 एयरबेस को ध्वस्त किया। पाकिस्तान इन सबके बाद लड़ने की स्थिति में ही नहीं था, ये लोग पूछ रहे हैं कि किसके कहने पर समाधान हुआ। दरअसल, पाक के डीजीएमओ ने फोन करके कहा कि अब बंद कर दो। हमारा पहले से मकसद साफ था कि उनकी जनता को नुकसान पहुंचाना नहीं था।

ऐसा हमला किया कि सपने में भी उन्हें मिसाइल दिखती होंगी

अमित शाह ने कहा कि मैं तो कहना चाहता हूं कि हमने पीओके पर हमला किया, यह हमारी जमीन है। ऐसा पहली बार हुआ कि हमारी सेना ने दुश्मन की जमीन पर जाकर ऐसा हमला किया। चिदंबरम जी पूछ रहे हैं कि ऑपरेशन सिंदूर निर्णायक नहीं है… मैं उनसे कहना चाहता हूं कि क्या 1965 की लड़ाई, 1971 की लड़ाई निर्णायक थी क्या… कभी हमने उन्हें जवाब नहीं दिया। लेकिन मोदी सरकार में हमने उन्हें दिखाया। पहले सर्जिकल स्ट्राइक में दिखाया। अब उन्हें सपने में हमारी मिसाइलें दिखती होंगी।

आतंकवाद पनपने के पीछे कांग्रेस सरकारें जिम्मेदार

अमित शाह ने कांग्रेस पर तीखा हमला भी बोला। आपने सिर्फ वोटबैंक की राजनीति की है। आप लोग आदत डाल लो, 30 साल तक भाजपा की सरकार रहेगी। अब 15 तो हो ही गए.. आगे 15 भी हो जाएंगे। शाह ने कहा कि रक्षा क्षेत्र में लाखों करोड़ों का सामान हम बना रहे हैं, एक्सपोर्ट कर रहे हैं… सेना देश और मोदीजी पर गर्व कर सकती है। हमने नमक चीनी नहीं है… वाली सेना को 11 साल में इतना सुसज्जित किया कि आज हमने सेना को इतना आधुनिक बनाया है कि ऑपरेशन सिंदूर में दुश्मन को चित्त कर दिया। सोचिए अगर कांग्रेस की सरकार होती तो पाक को क्लीन चिट मिल जाती है। रातों-रात डोजियर तैयार हो जाता… ये लोग हमसे सवाल पूछ रहे हैं। कांग्रेस को कोई अधिकार नहीं है, हमसे सवाल पूछने का। इस देश में आतंकवाद फैला है तो इसके पीछे कांग्रेस की वोटबैंक की राजनीति है।

नॉर्थ ईस्ट का उग्रवाद और नक्सलवाद 75 प्रतिशत कम

अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस के समय में मोदीजी को तीन नासूर मिले, कश्मीर का आतंकवाद, नॉर्थ ईस्ट में हिंसा और नक्सलवाद। इन सालों में भारत की धरती रक्तरंजित रही। न जाने कितने किसान, नागरिक… आतंकवाद की भेंट चढ़ गई। आज नॉर्थ ईस्ट में हिंसा और नक्सलवाद में 75 प्रतिशत की कमी मोदी सरकार ने करके दिखाया।

कश्मीर में आतंकवाद

कश्मीर में आतंकवाद की बात करें… अमित शाह ने कहा कि जब से कश्मीर का सृजन हुआ, धारा 370 बनी, कांग्रेस ने बनाई। इसके लंबे समय तक कांग्रेस ने चलाई। इसका स्वरूप क्या था- कश्मीर का अलग ध्वज, संविधान और 5 अगस्त 2019 तक ऐसा चलता रहा। हमारी पार्टी के पहले राष्ट्रीय अध्यक्ष श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने इसका विरोध किया और उनकी हत्या कर दी गई। कश्मीर में हर युवाओं को उकसाने का मौका हमने पाक को दिया। कश्मीर में पहले अलगाववाद की बात हुई.. जो बाद में आतंकवाद बनी। चरमपंथी संगठन इस सोच के साथ चलते रहे। 5 अगस्त 2019 को सदन ने इसे समाप्त किया। इसके बाद शुरू हुआ, आतंकवाद को फैलाने वालों को समाप्त करने का मिशन शुरू हुआ। विकास हुआ, सुरक्षा को मजबूत किया गया।

कश्मीर को विकास की सौगात दी

अमित शाह ने आगे कहा कि कश्मीर में सालों से पनप रहे कट्टरपंथी संगठनों को बंद किया। इसका परिणाम यह हुआ कि 2010 में 2516 पथराव की घटनाएं होती थी। 2024 के बाद ऐसी एक भी घटना नहीं हुई। तीन साल से एक भी हड़ताल की घटना नहीं हुई। आतंकवाद की घटनाओं में 70 प्रतिशत की कमी, नागरिकों की मौत में 80 प्रतिशत की कमी हुई है। इसके साथ ही हमने कश्मीर में कई काम किए। 59 हजार करोड़ की परियोजनाएं, चिनाब पर पुल, उधमपुर बारामूला तक रेल पहुंची। रोजगार का सृजन हुआ। जम्मू-कश्मीर में पहला सेल बना, जहां आईआईटी और आईआईएम के संस्थान बने। पहले कश्मीर में चुनाव होते थे, सुरक्षा भगवान भरोसे थी, फर्जी वोटिंग होती थी। आज मोदी शासन में जिला पंचायत के चुनाव में रिकॉर्ड वोटिंग हुई।

मोदी जी के दिलों-दिमाग में कश्मीर में शांति का भूत था

अमित शाह ने आगे कहा, जब से नरेंद्र मोदी जी पीएम बने, तब से उनके दिलों-दिमाग में कश्मीर में शांति का भूत था, मुझे जनरल सिन्हा के पास भेजा। फिर कश्मीर से जुड़े लोगों की सूची दी। मैंने उनसे चर्चा की। मोदी जी करते हैं लेकिन वो बताते नहीं। युवाओं से मिले, धार्मिक नेताओं से मिले। मंथन चलता था। आज मैं विश्वास से कहता हूं कि कश्मीर में आतंकवाद खत्म के कगार पर है। 6 महीने में आतंकवाद में एक भी कश्मीरी की भर्ती नहीं हुई है। जो भी मारे जा रहे हैं, वो पाकिस्तानी हैं।

आपके नाना ने चीन को बड़ा हिस्सा दे दिया- शाह का राहुल पर हमला

अमित शाह ने आगे कहा, राहुल गांधी ने कहा कि जब 2011 में हुआ.. सभी आतंकी हमलों को रोकना संभव नहीं है। नेहरू जी ने कहा घुसपैठियों को रोक नहीं सकते। मैं मानता हूं कि पाक से घुसपैठ होती है, काफी कम हुए हैं। लेकिन हम हथियार नहीं डालते। हम आतंकवाद खत्म करेंगे। कल राहुल जी ने बोला कि चीन के लिए क्यों नहीं बोलते। सीनियर लोग उन्हें ट्यूशन नहीं देते। आपने जब चीन की लड़ाई खत्म हुई, आपने क्या किया। तब हमारा कई हजार वर्ग किलोमीटर का हिस्सा आपने नाना नेहरू जी ने चीन को दिया। चलो नाना तो दूर की बात है… इन्होंने एक प्रकार से राजीव गांधी फाउंडेशन जिनकी चेयरपर्सन इनकी माताजी थी, चीन से पैसा लिया.. हमने उस फाउंडेशन का लाइसेंस कैंसल कर दिया। क्या राहुल गांधी बोल सकते हैं कि चीन से क्या समझौता हुआ। जब हमारी सेना चीन के सामने सीना तानकर खड़ी थी, तब राहुल गांधी गुपचुप चीनी राजदूत से मीटिंग कर रहे थे।

पाक की रचना ही कांग्रेस सरकार ने की

अमित शाह ने आगे कहा कि पाक की रचना ही कांग्रेस सरकार ने की। देश के टुकड़े-टुकड़े कर दिए क्योंकि पीएम बनना था। भगवान का शुक्र है कि नरेंद्र मोदी जी को पीएम बना दिया। जब तक हम आतंकवाद को खत्म नहीं कर देते, चैन नहीं लेंगे।

देश के पीएम को 27 देशों ने सम्मानित किया

अमित शाह ने आगे कहा, आज पूरी दुनिया में कई राष्ट्राध्यक्ष हैं, किसी को भी 27 देशों ने अपने सर्वोच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित किया। ये सम्मान मोदी जी का नहीं है, ये सम्मान देश के पीएम का है, देश की जनता का है। उन्होंने देश की जनता को गौरवांवित किया है। ये नेतृत्व भावुक नहीं है.. ये नेतृत्व संवेदनशील है, निर्णायक भी है और दृढ़ भी है। कोरोना में मैंने देखा है… अडिग होकर अपने रास्ते पर चलते रहे, तब दुनिया ने कहा कि सबसे अच्छा प्रबंधन नरेंद्र मोदी ने किया। तब ये मजाक बनाते थे कि भारत टीका बना लेगा? लेकिन भारत ने कर दिखाया।

Share:

  • PAK के लिए जासूसी करने वाला एक और शख्स गिरफ्तार, कराची भेज रहा था सेना की सूचनाएं

    Thu Jul 31 , 2025
    नई दिल्‍ली । पाकिस्तान(Pakistan) के लिए जासूसी(Espionage) करने के आरोप में एक और शख़्स की पंजाब से गिरफ्तारी(Arrest from Punjab) हुई है। पटियाला पुलिस ने गांव भारसो निवासी 35 साल के गुरप्रीत सिंह को सेना की खुफिया जानकारी पाकिस्तान में अपने हैंडलर को भेजने के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोपी पिछले डेढ़ साल से […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved