
चंडीगढ़। आतंकी साजिश से जुड़े मामलों की खोजबीन करने के लिए राष्ट्रीय जांच एजेंसी एनआईए ने इंदौर से गिरफ्तार किए गए आतंकी आकाशदीपसिंह उर्फ बाज से पूछताछ के बाद आतंकी नेटवर्क को खत्म करने और देश विरोधी गतिविधियों के लिंक का पता लगाने के लिए पंजाब के 18 इलाकों में छापेमारी की। आकाशदीप ने पूछताछ में कबूल किया था कि वह अप्रैल 2025 में पंजाब के बटाला जिले के लालसिंह थाने पर हुए ग्रेनेड हमले में शामिल था। इस हमले की जिम्मेदारी बब्बर खालसा इंटरनेशनल से जुड़े तीन आतंकवादियों ने ली थी।
इस हमले के बाद दिल्ली को दहलाने की धमकी भी दी गई थी। आकाशदीप ने बताया कि वह बब्बर खालसा इंटरनेशनल के एक विदेशी हैंडलर के संपर्क में था। वह सोशल मीडिया ऐप्स के जरिए निर्देश प्राप्त कर रहा था। एनआईए की टीम ने आकाशदीप को 22 जुलाई को इंदौर की एक कंस्ट्रक्शन की एक साइट पर क्रेन आपरेटर की नौकरी करते हुए पकड़ा था। वह गुजरात से भागकर मध्यप्रदेश आया था।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved