img-fluid

आतंकी जावेद मट्टू के भाई ने कश्मीर में लहराया तिरंगा, कहा- हम हिंदुस्तानी थे, हैं और रहेंगे

August 14, 2023

नई दिल्ली: जम्मू कश्मीर में एक एक्टिव आतंकवादी जावेद मट्टू के भाई रईस मट्टू का स्वतंत्रता दिवस के पहले तिरंगा लहराने का वीडियो वायरल हो रहा है. रईस मट्टू ने समाचार एजेंसी एएनआई से तिरंगा फहराने की पुष्टि की है. साथ ही कहा कि उन्होंने तिरंगे को दिल से फहराया है. उनके ऊपर किसी तरह का दबाव नहीं है.

रईस मट्टू ने एएनआई से कहा, मेरे ऊपर कोई दबाव नहीं है. मैंने दिल से किया है. यही हकीकत है. यूथ को पैगाम दे रहा हूं कि यही हमारे लिए ठीक है. उन्होंने कहा, सारे जहां से अच्छा हिंदोस्तां हमारा, हम बुलबुले हैं इसकी ये गुलिस्तां हमारा.

इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान चलाने वाले रईस मट्टू ने कहा कि “आज कश्मीर में डेवलपमेंट हो रहा है. आज पहली बार 14 अगस्त को मैं अपनी दुकान पर बैठा हूं. नहीं तो ये हर बार दो-तीन दिनों के लिए बंद होती थी.”


राजनेताओं पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, पिछली जो राजनीति थी वो गेम खेल रहे थे, जिसमें हम गरीब लोग पिस रहे थे. युवाओं से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान के झंडे तले आओ. आज कानून अच्छा है, इंसाफ हो रहा है. किसी को बेगुनाह नहीं पकड़ा जा रहा, जिसने गलत किया है उस पर ही एक्शन हो रहा.

रईस मट्टू ने बताया कि उनका भाई (जावेद मट्टू) 2009 में उनमें से एक (आतंकी) बन गया था. उन्होंने अपील की कि “अगर मेरा भाई जिंदा है और उस तक मेरी बात पहुंचती है तो मैं यही कहूंगा कि वो आए. एजेंसियों के साथ बात करे. आज वैसे हालात नहीं हैं.”

उन्होंने भाई से पाकिस्तान पर भरोसा न करने की अपील की और कहा, “अब पाकिस्तान से कुछ नहीं होगा. हालात साफ हो गए हैं. पाकिस्तान खुद बर्बाद मुल्क है, वो हमें क्या देगा. हम हिंदुस्तानी हैं और हिंदुस्तानी रहेंगे.”

Share:

  • स्वतंत्रता दिवस पर हमले की साजिश रच रहे जैश और लश्कर, हाई अलर्ट जारी; देशभर में बढ़ी सुरक्षा

    Mon Aug 14 , 2023
    नई दिल्ली: पाकिस्तानी आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद स्वतंत्रता दिवस पर देश में हमले की साजिश रच रहे हैं. सैन्य अड्डों और रेलवे स्टेशन जैसे सार्वजनिक स्थलों को वह निशाना बना सकते हैं. सुरक्षा एजेंसियों का कहना है कि दिल्ली आतंकियों का पहला लक्ष्य है इसलिए शहर में सुरक्षा और ज्यादा बढ़ा दी गई है. […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved