
अयोध्या । आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (Terrorist Organization Jaish-e-Mohammed) ने अयोध्या में निर्माणाधीन (Under Construction in Ayodhya) राम मंदिर को उड़ाने की (To blow up the Ram Temple) धमकी दी (Threatened) । इस धमकी से सुरक्षा एजेंसियों और स्थानीय प्रशासन में हड़कंप मच गया है। इस धमकी के बाद अयोध्या में सुरक्षा व्यवस्था को और सख्त कर दिया गया है । जैश-ए-मोहम्मद ने धमकी भरा ऑडियो जारी किया है।
सुरक्षा एजेंसियों को मिली खुफिया जानकारी के अनुसार, जैश-ए-मोहम्मद ने राम मंदिर को निशाना बनाने की योजना बनाई है।धमकी के माध्यम से संगठन ने अपनी मंशा स्पष्ट की है, जिससे सुरक्षा एजेंसियों की चिंताएं बढ़ गई हैं।
अयोध्या और विशेष रूप से राम मंदिर परिसर के आसपास सुरक्षा को उच्चतम स्तर पर कर दिया गया है। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल और उत्तर प्रदेश पुलिस के अतिरिक्त जवानों की तैनाती की गई है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved