img-fluid

आतंकी संगठन जैश ने PoK में की हमास-लश्कर के साथ की बैठक, मोदी-शाह को बताया दुश्मन

February 07, 2025

नई दिल्ली। पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (Pakistan occupied Kashmir- PoK) के रावलकोट में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (Terrorist organization Jaish-e-Mohammed- JeM) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) को दुश्मन घोषित किया। इस कार्यक्रम में जैश के साथ लश्कर-ए-तैयबा (Lashkar-e-Taiba- LeT) और फिलिस्तीनी आतंकवादी समूह हमास ने भी हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में जैश का एक नेता कश्मीर के लिए संघर्ष की बात करता सुनाई दे रहा है। उसने कहा कि मोदी और शाह उनके दुश्मन हैं और वे कश्मीर के लिए एकजुट हैं।


खुफिया एजेंसियों के अनुसार, पाकिस्तान की इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (ISI) अब हमास को जैश-ए-मोहम्मद के साथ कश्मीर के लिए संघर्ष करने के लिए प्रेरित कर रहा है। जैश, लश्कर-ए-तैयबा और हमास ने इस कार्यक्रम में मंच साझा किया था। वीडियो में जैश के आतंकवादी मंच पर हमास के नेताओं की सुरक्षा करते हुए दिखाई दे रहे हैं।

एक रिपोर्ट में खुफिया सूत्रों के हवाले से कहा है कि अगर हमास अब पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में सक्रिय है तो यह पाकिस्तान के आतंकवाद को बढ़ावा देने की लगातार नीति को दर्शाता है। हमास अब तक मुख्य रूप से इजरायल-फिलिस्तीनी संघर्ष पर ध्यान केंद्रित करता रहा है, लेकिन दक्षिण एशिया के आतंकवादी समूहों के साथ उसकी सीमित साझेदारी की खबरें भी आई थीं।

इस गठजोड़ को वैश्विक सुरक्षा के लिए खतरा माना जा रहा है क्योंकि इन समूहों ने इतिहास में नागरिकों को निशाना बनाया है और बड़े पैमाने पर हमले किए हैं। पाकिस्तान पर जैश और लश्कर जैसे समूहों को शरण देने और उन्हें समर्थन देने का आरोप पहले भी लग चुका है।

Share:

  • बड़े शहरी बाजार एफएमसीजी उद्योग के लिए बन रहे चुनौती, ग्रामीण बाजारों पर निर्भरता बढ़ी

    Fri Feb 7 , 2025
    नई दिल्‍ली । मांग और वृद्धि के लिहाज बड़े शहरी बाजार एफएमसीजी उद्योग (FMCG Industry) के लिए चुनौती बनते जा रहे हैं। इस नुकसान की भरपाई के लिए एफएमसीजी कंपनियों (FMCG Companies) की ग्रामीण बाजारों (Rural Markets) पर निर्भरता बढ़ गई है। खास बात है कि ग्रामीण क्षेत्रों ने वृद्धि के मामले में लगातार चौथी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved