
नूह। लाल किला धमाका (Red Fort Blast) मामले के संदिग्ध मोहम्मद उमर (Mohammad Omar) का नूह कनेक्शन (Noah Connection) सामने आया है। जांच में पता चला है कि आतंकी उमर ब्लास्ट से पहले करीब 10 दिन हरियाणा के नूह में हिदायत कॉलोनी में छिपा था। वह अल फलाह यूनिवर्सिटी (Al Falah University) के टेक्नीशियन शोएब की साली के एक मंजिला मकान में करीब 10 से 12 दिन तक किराए पर रहा था।
बता दें कि 30 अक्टूबर को यूनिवर्सिटी से निकलने के बाद आतंकी उमर इस घर में रहा और यहां भी अपने साथ उसने अमोनियम नाइट्रेट रखा था। जानकारी के मुताबिक, इसी घर से वो अपनी i20 कार में अमोनियम नाइट्रेट भरकर बीते 9 नवंबर को नूह, मेवात के अलग-अलग इलाकों में घूमता हुआ बदरपुर से दिल्ली में एंट्री करके लाल किले तक पहुंचा था।
फिलहाल शोएब एनआईए की हिरासत में है। उसके रोल को वेरिफाई किया जा रहा है। साथ ही नूह के एसपी राजेश कुमार, एएसपी आयुष यादव और हरियाणा एसटीएफ भी आज मौके पर इस घर पर पहुंची और घर के अंदर जांच की। यहां पड़ोसियों को उमर की फोटो दिखाते हुए एसटीएफ ने पूछताछ की।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved