img-fluid

अल फलाह यूनिवर्सिटी के टेक्नीशियन शोएब की साली के घर छिपा रहा था आतंकी उमर, बड़ा खुलासा

November 16, 2025

नूह। लाल किला धमाका (Red Fort Blast) मामले के संदिग्ध मोहम्मद उमर (Mohammad Omar) का नूह कनेक्शन (Noah Connection) सामने आया है। जांच में पता चला है कि आतंकी उमर ब्लास्ट से पहले करीब 10 दिन हरियाणा के नूह में हिदायत कॉलोनी में छिपा था। वह अल फलाह यूनिवर्सिटी (Al Falah University) के टेक्नीशियन शोएब की साली के एक मंजिला मकान में करीब 10 से 12 दिन तक किराए पर रहा था।


बता दें कि 30 अक्टूबर को यूनिवर्सिटी से निकलने के बाद आतंकी उमर इस घर में रहा और यहां भी अपने साथ उसने अमोनियम नाइट्रेट रखा था। जानकारी के मुताबिक, इसी घर से वो अपनी i20 कार में अमोनियम नाइट्रेट भरकर बीते 9 नवंबर को नूह, मेवात के अलग-अलग इलाकों में घूमता हुआ बदरपुर से दिल्ली में एंट्री करके लाल किले तक पहुंचा था।

फिलहाल शोएब एनआईए की हिरासत में है। उसके रोल को वेरिफाई किया जा रहा है। साथ ही नूह के एसपी राजेश कुमार, एएसपी आयुष यादव और हरियाणा एसटीएफ भी आज मौके पर इस घर पर पहुंची और घर के अंदर जांच की। यहां पड़ोसियों को उमर की फोटो दिखाते हुए एसटीएफ ने पूछताछ की।

Share:

  • बिहार में मंत्री पद का फार्मूला तय! जानें किस पार्टी से होंगे कितने मंत्री

    Sun Nov 16 , 2025
    पटना। बिहार (Bihar) में विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) संपन्न हो गया है। चुनाव में एनडीए गठबंधन (NDA Alliance) को बहुमत भी मिल गया है, जिसके बाद दोबारा सरकार बनाने की कवायद तेज हो गई। गठबंधन के घटक दलों के शीर्ष नेताओं के बीच लगातार मुलाकातों और बैठकों का दौर शुरू हो गया है। इस बीच […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved