
नई दिल्ली: भारत के ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) ने पाकिस्तान में आतंकियों के 9 ठिकानों को तबाह कर दिया है. भारतीय सेनाओं ने 25 मिनट में 21 जगहों पर हमला किया. इसमें 100 से ज्यादा आतंकवादी मारे गए हैं. मगर पाकिस्तान है कि आतंकवाद के प्रेम में वो किसी भी हद तक गिर सकता है. फिर जब उस पर उंगली उठती है तो विक्टिम कार्ड खेलता है लेकिन अपनी घिनौनी हरकतों से बाज नहीं आता है. इसकी ताजा तस्वीर ऑपरेशन सिंदूर के बाद सामने आई है. इस ऑपरेशन में मारे गए आतंकियों के जनाजे में पाकिस्तानी सेना शामिल हुई. बेशर्म पाकिस्तानी सेना आतंकियों के जनाजे में आंसू बहाए.
पाकिस्तानी सेना लश्कर-ए-तैयबा के हेडक्वार्टर मुरीदके में आतंकियों के जनाजे में शामिल हुई. इस जनाजे में लश्कर-ए-तैयबा के कमांडर अब्दुल रऊफ भी था. इस दौरान पाकिस्तानी सेना के अधिकारी हाथ बांधे और आतंकियों की मौत के मातम में सिर छुकाए नजर आए. पाकिस्तानी सेना का आतंकियों के लिए ये दर्द उसकी असली पहचान दिखाता है.
ऑपरेशन सिंदूर पर विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस की. विक्रम मिस्त्री ने कहा कि पहलगाम पर हमला जम्मू-कश्मीर में सामान्य स्थिति की वापसी को कमजोर करने के मकसद से किया गया था. पहलगाम में हमला बहुत ही बर्बरतापूर्ण था, जिसमें पीड़ितों को बहुत करीब से और उनके परिवार के सामने सिर में गोली मारी गई थी.
कर्नल सोफिया कुरैशी ने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर में 9 आतंकी शिविरों को तबाह कर दिया गया. इन आतंकी ठिकानों को प्रामाणिक खुफिया जानकारी और सीमापार आतंकवाद में आतंकियों के शामिल होने के आधार पर चुना गया. इस दौरान पाकिस्तान में किसी सैन्य प्रतिष्ठान को निशाना नहीं बनाया गया.विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने कहा, भारत पाकिस्तान के किसी भी दुस्साहस से निपटने को तैयार है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved