
नई दिल्ली। दुश्मन देश पाकिस्तान (Pakistan) अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में एक बार फिर ट्रेनिंग कैंप (Training Camp) एक्टिव हो रहे हैं। शुक्रवार को बहावलपुर में जैश-ए-मोहम्मद (Jaish-e-Mohammed) के आतंकवादियों (Terrorists) की बहुत बड़ी भीड़ जमा हुई थी। लश्कर-ए-तैयबा (LeT) ने POK में अपनी महिला विंग (Women’s Wing) को भी एक्टिव कर दिया है। अब्दुर रऊफ, रिजवान हनीफ, अबू मूसा वगैरह समेत सभी टॉप लीडर उस मीटिंग को संबोधित करने के लिए मीरपुर, POK में मौजूद थे।
जैश-ए-मोहम्मद 1 जनवरी, 2026 से मीरपुर, POK में 7 दिन का दौरा तरबिया ट्रेनिंग कैंप ऑर्गनाइज़ करेगा। जैश-ए-मोहम्मद ने गढ़ी हबीबुल्लाह, बालाकोट वगैरह में अपनी पब्लिक रैली की तेजी बढ़ा दी है। कई छोटे बच्चे भी उनके ट्रेनिंग कैंप में एक्टिव रूप से हिस्सा ले रहे हैं। जैश-ए-मोहम्मद ने पब्लिकली मान लिया है कि कश्मीर टाइगर्स उनका फ्रंट है। पाकिस्तान में कई जगहों पर LeT के आतंकी कैंप के कंस्ट्रक्शन का काम तेजी से चल रहा है। लोअर दीर में LeT ट्रेनिंग कैंप, जिहाद-ए-अक्सा पिछले कुछ महीनों से काम कर रहा है।

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved