पुलवामा। पुलवामा (Pulwama) जिले के उगरगुंड इलाके (Ugargund locality) में आतंकियों ने शुक्रवार सुबह पश्चिम बंगाल के नागरिक मुनीब उल रहमान (Muneeb ul Rehman) पुत्र अब्दुल काबे (abdul kabe) को गोली मार दी। मुनीब उल रहमान की हालत नाजुक है। । उसे जिला अस्पताल पुलवामा में भर्ती कराया गया है। सुरक्षाबल पूरे क्षेत्र को घेरकर आतंकियों (terrorists) की तलाश कर रहे हैं। यह जानकारी पुलिस ने दी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved