
जबलपुर। प्रदेश के गृह, जेल, संसदीय कार्य एवं विधि विधायी कार्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र का शुक्रवार सुबह भोपाल से रेल मार्ग द्वारा शहर आगमन हुआ। गृहमंत्री डॉ. मिश्र ने सुबह 8:30 बजे सर्किट हाउस में जिले की कानून व्यवस्था के संबंध में पुलिस अधिकारियों की बैठक ली। और आगामी त्यौहारों को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में दिशा निर्देश दिए। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक उमेश जोगा, डीआईजी आरएस परिहार, एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में उन्होंने पुलिस अधिकारियों को स्पष्ट रूप से कहा कि माफिया, गुण्डे-बदमशों को किसी प्रकार की काई रियायत न दी जाए, उन पर सख्त से सख्त कार्यवाही की जाए। मीडिया से चर्चा के दौरान पूछे गए पीएफआई के तहत हो रही कार्यवाही के सवाल के जबाव में उन्होंने कहा कि हमें मुसलमान से बैर नही है, लेकिन आतंकियों की खैर भी नही है। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर उन्होंने ने कहा कि आंकड़ों के लिहाज से देश स्तर पर मध्यप्रदेश की बेहतर स्थिति है, लेकिन साइबर क्राइम एक नई चुनौती बनता जा रहा है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved