img-fluid

Tesla की सेफ्टी पर उठे सवाल, नहीं खुले दरवाजे तोडऩी पड़ी खिड़कियां, 1.74 लाख कारों की होगी जांच

September 17, 2025

नई दिल्ली. एलन मस्क (Elon Musk) के नेतृत्व वाली अमेरिकी इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी टेस्ला (Tesla) एक बार फिर मुश्किलों में फंसती नज़र आ रही है. जरा सोचिए… आपने लाखों की हाईटेक टेस्ला कार खरीदी है. दनदनाती EV, चकाचक फीचर्स, सब कुछ बढ़िया. लेकिन जैसे ही आप गाड़ी से बाहर निकले और पीछे वाले दरवाज़े से बच्चे को उठाने गए… डोर हैंडल ही गायब! मतलब दबाइए जितना, खुलना ही नहीं है. नतीजा?

अमेरिका में कई मां-बाप को अपने ही बच्चों को टेस्ला कार से निकालने के लिए कांच तोड़ना पड़ा है. अब मामला पहुंचा है अमेरिकी ट्रैफिक सेफ्टी एजेंसी NHTSA के पास. अब एजेंसी ने 1.74 लाख Model Y कारों पर जांच बैठा दी है. वजह है इलेक्ट्रॉनिक डोर हैंडल का फेल होना.


रायटर्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिकी परिवहन सुरक्षा एजेंसी नेशनल हाईवे ट्रैफिक सेफ्टी एडमिनिस्ट्रेशन (NHTSA) ने टेस्ला की करीब 1.74 लाख Model Y कारों की जांच शुरू कर दी है. ये वो कारें हैं जिनकी मैन्युफैक्चरिंग 2021 में हुई है. एडमिनिस्ट्रेशन ने यह कदम उन शिकायतों के बाद उठाया है, जिनमें कहा गया कि टेस्ला की इन कारों के इलेक्ट्रॉनिक डोर हैंडल अचानक काम करना बंद कर देते हैं.

बच्चों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल
एजेंसी को मिली शिकायतों में कई माता-पिता ने दावा किया कि वाहन से बाहर निकलने के बाद जब वे बच्चों को पीछे की सीट पर बैठाने या निकालने के लिए दरवाज़ा खोलने लौटे, तो हैंडल ने काम करना बंद कर दिया. NHTSA के पास अब तक 9 मामले दर्ज हुए हैं, जिनमें दरवाज़े नहीं खुल सके. सबसे चिंताजनक बात यह रही कि चार मामलों में माता-पिता को कार की खिड़की तोड़कर बच्चे तक पहुंचना पड़ा.

तकनीकी खामी का संदेह
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि यह समस्या तब होती है जब इलेक्ट्रॉनिक डोर लॉक को वाहन से पर्याप्त वोल्टेज नहीं मिलता. रिपोर्ट्स के अनुसार, कई मामलों में लो-वोल्टेज बैटरी बदलने की नौबत आई, लेकिन कार मालिकों को कभी पहले से बैटरी से जुड़ी कोई चेतावनी नहीं मिली.

क्यों बढ़ रही है चिंता?
हालांकि टेस्ला वाहनों में मैन्युअल डोर रिलीज़ का विकल्प भी दिया गया है. लेकिन छोटे बच्चे इनका इस्तेमाल नहीं कर पाते. यही कारण है कि यह खामी यात्रियों, खासकर बच्चों की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े करती है.

आगे क्या होगा?
नेशनल हाईवे ट्रैफिक सेफ्टी एडमिनिस्ट्रेशन का यह शुरुआती मूल्यांकन पहला कदम है. यदि एजेंसी को लगता है कि यह खामी यात्रियों की सुरक्षा के लिए गंभीर है, तो वह रिकॉल प्रक्रिया शुरू करने की सिफारिश कर सकती है. यह मामला केवल टेस्ला के लिए नहीं, बल्कि पूरी इलेक्ट्रिक कार इंडस्ट्री के लिए एक चेतावनी है कि, हाई-टेक फीचर्स के बीच बेसिक सुरक्षा पर कोई समझौता नहीं होना चाहिए.

Share:

  • अब उत्तर कोरिया में 'आइसक्रीम' शब्‍द पर लगा बैन, किम जोंग उन ने लिया फैसला, जानिए क्‍या है वजह ?

    Wed Sep 17 , 2025
    नई दिल्‍ली । उत्तर कोरिया (North Korea) के तानाशाह किम जोंग उन (kim jong un) अपने अजीबो-गरीब फैसलों के लिए भी जाने जाते हैं। किम जोंग उन को अब ‘आइस क्रीम’ (ice cream) शब्द से ही नफरत हो गई है। ऐसे में उन्होंने इस नाम पर प्रतिबंध लगा दिया है। किम जोंग का कहना है […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved