
सिडनी। भारतीय क्रिकेट टीम के हरफनमौला खिलाड़ी रवींद्र जडेजा ने कहा कि उनकी रिकवरी अच्छी चल रही है और उन्होंने सोमवार को ट्विटर पर अपना एक वीडियो भी शेयर किया है। वीडियो में जडेजा वर्कआउट करते हुए नजर आ रहे हैं। इस ट्रेनिंग वीडियो को शेयर करते हुए जडेजा ने कैप्शन में दिखा, रिकवरी अच्छी चल रही है।
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी20 मैच के दौरान जडेजा के सिर पर चोट लग गई थी जिसके कारण वह मैच से बाहर हो गए थे और उनकी जगह युजवेंद्र चहल को भेजा गया था। इसके बाद वह दूसरे और तीसरे टी20 मैच में भी नहीं खेल पाए थे।
जडेजा की चोट पर बीसीसीआई ने रिलीज जारी करते हुए कहा था कि 4 दिसंबर 2020 को कैनबरा में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी-20 की पहली पारी के अंतिम ओवर में माथे के बाईं ओर चोट लगने के बाद जडेजा ने निरंतरता बनाए रखी। बीसीसीआई मेडिकल टीम द्वारा इनिंग ब्रैक के दौरान ड्रेसिंग रूम में मूल्यांकन के आधार पर निदान की पुष्टि की गई थी। जडेजा निगरानी में हैं और जरूरत पड़ने पर उन्हें स्कैन के लिए ले जाया जाएगा। वह टी-20 श्रृंखला में आगे हिस्सा नहीं लेंगे।
जडेजा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 मैचों की टेस्ट श्रृंखला का हिस्सा हैं। इस श्रृंखला के तरह पहला मैच डे नाईट टेस्ट के रूप में खेला जाएगा जिसमें जडेजा के होने की पूरी संभावना है। डे नाईट टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया का रिकाॅर्ड बेहतरीन है और टीम गुलाबी गेंद से एक भी मैच नहीं हारी है। (एजेंसी, हि.स.)
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved