img-fluid

टेस्टिंग घटी..फिर भी आ गए 117 कोरोना पॉजीटिव

January 18, 2022

  • आज सुबह सबसे ज्यादा 48 मरीज माधवनगर थाना क्षेत्र में मिले-नीलगंगा थाना क्षेत्र में 29 नये केस

उज्जैन। एक दिन पहले रेकार्ड 221 कोरोना के नये केस सामने आए थे और 2100 से जयादा सेम्पलों की जाँच हुई थी, परंतु आज टेस्टिंट घटाकर 1150 कर दी गई, बावजूद इसके आज सुबह जिले में 117 नये केस आ गए। इनमें 114 मामले उज्जैन शहर के हैं। आज सबसे ज्यादा 48 मरीज माधव नगर थाना क्षेत्र में मिले हैं जबकि दूसरे स्थान पर 29 नये मामलों के साथ नीलगंगा थाना क्षेत्र रहा है। तीसरी लहर में लगातार दूसरे हफ्ते भी रोज पॉजीटिव आ रहे मरीजों का आंकड़ा सौ से नीचे नहीं जा रहा है। कल 2171 सेम्पलों की जाँच में रेकार्ड 221 केस सामने आए थे। इनमें से 214 मामले उज्जैन शहर के निकले थे। इधर आज सुबह जारी स्वास्थ्य विभाग की बुलेटिन में 1550 सेम्पलों की जाँच रिपोर्ट सार्वजनिक की गई जिसमें कुल 117 नये केस पॉजीटिव बताए गए। इनमें 113 मामले उज्जैन शहर के हैं। एक मामला उज्जैन ग्रामीण का है जबकि बडऩगर, तराना और घटिया तहसीलों में एक-एक मरीज मिला है।


चौंकाने वाली बात यह है कि माधवनगर थाना क्षेत्र अभी भी कोरोना का एपी सेंटर बना हुआ है। आरआर टीम के प्रभारी डॉ. रौनल एचली ने बताया कि आज जो 117 पॉजीटिव केस आए हैं, उनमें से सबसे ज्यादा 48 नये मरीज माधवनगर थाना क्षेत्र के हैं जहाँ सुबह से कंटेनमेंट झोन बनाना शुरू कर दिया गया है। इसके अलावा नीलगंगा थाना क्षेत्र में आज 29 नये केस आए हैं। इसके अलावा चिमनगंज मंडी थाना क्षेत्र में 8, नानानखेड़ा क्षेत्र में 6, जीवाजीगंज और पंवासा में 4-4 तथा महाकाल और नागझिरी थाना क्षेत्रों में 3-3 नये केस सामने आए हैं। इसके अतिरिक्त देवासगेट थाना क्षेत्र में दो नये मरीज और भैरवगढ़ थाना क्षेत्र में एक केस पाया गया है। सभी जगह रिपोर्ट आते ही कंटेनमेंट झोन तेजी से बनाए जा रहे हैं और जिन मरीजों को होम आईसोलेशन किया जा रहा है उन्हें तथा परिवार के लोगों को कंटेनमेंट झोन की शर्तों का पालन करने के बारे में समझाया जा रहा है। जिन मरीजों का पहले से घरों में उपचार चल रहा है, उनसे भी वीडियो कॉल के जरिये संपर्क कर स्वास्थ्य की जानकारी ली जा रही है तथा दवाओं के बारे में बताया जा रहा है।

117 में से तीन को ही भर्ती किया, शेष घरों में
आज नये कोरोना मरीजों की कुल 117 की संख्या में से अस्पतालों में भर्ती करने की नौबत तीन मरीजों को ही आई है। इन्हें मिलाकर अब अस्पताल तथा कोविड केयर सेंटरों में भर्ती मरीजों की संख्या 30 से बढ़कर 33 हो गई है। इसके अलावा होम आईसोलेशन में भी मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 1220 तक पहुँच गया है।

94 की ठीक होने पर छुट्टी
आज जहाँ एक ओर 117 कोरोना के नये मामले आए हैं, वहीं इसके मुकाबले अस्पताल और घरों में उपचार के बाद ठीक हुए 94 मराीजों की दूसरी रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद छुट्टी भी घोषित कर दी गई है। टेस्टिंग घटाने के बावजूद आज पॉजीटिव आए मरीजों की संक्रमण दर 7. 54 प्रतिशत तक रही है। कल यह बढ़कर 10.17 तक पहुँच गई थी।

Share:

  • 650 करोड़ की रेल बजट में स्वीकृति तो हुई लेकिन इंदौर उज्जैन लाईन का दोहरीकरण कार्य धीमा

    Tue Jan 18 , 2022
    उज्जैन से इंदौर तक 79.4 किलोमीटर लंबे रेल मार्ग का होना है डबल लाईन कार्य उज्जैन। उज्जैन से इंदौर के बीच रेल मार्ग का दोहरीकरण पूरा होने में अभी अगले साल के मार्च माह तक इंतजार और करना पड़ेगा क्योंकि कार्य की गति को तेज होने में देरी होने की बात रेल अधिकारियों द्वारा भी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved