img-fluid

TGIKS: सीजन के आखिरी एपिसोड में आएगा ट्विस्ट, होस्ट बनकर आएगा यह एक्टर, कपिल शर्मा बनेंगे मेहमान

September 14, 2025

मुंबई। ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (OTT -Netflix) पर प्रसारित होने वाला ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ (The Great Indian Kapil Show) अपने इस सीजन के अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुका है। कॉमेडी किंग कपिल शर्मा (Kapil Sharma) होस्टेड इस टॉक शो के पिछले दो सीजन में 13-13 एपिसोड रहे थे, लेकिन तीसरे सीजन में मेकर्स ने 14 एपिसोड रखे हैं और आखिरी एपिसोड अगले शनिवार को नेटफ्लिक्स पर रात 8 बजे प्रसारित किया जाएगा। आखिरी एपिसोड में बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार बतौर मेहमान नजर आएंगे और सामने जज की कुर्सी पर विराजमान होंगे नवजोत सिंह सिद्धू।



सीजन के आखिरी एपिसोड में आएगा ट्विस्ट
‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ के आखिरी एपिसोड में जमकर मौज-मस्ती होने वाली है और मेकर्स एक बड़ा ट्विस्ट लेकर आने वाले हैं जो इस सीजन को बाय-बाय कहना और भी मुश्किल बना देगा। अक्षय कुमार अपनी फिल्म ‘जॉली एलएलबी 3’ को प्रमोट करने के लिए शो पर पहुंचेंगे। कपिल और अक्षय की जोड़ी काफी फनी है और हर बार की तरह इस सीजन में भी अक्षय कुमार जब स्टेज पर होंगे तो वही होस्ट की पोजिशन संभालेंगे। इतना ही नहीं सीजन के आखिरी एपिसोड में होस्ट अक्षय होंगे और मेहमान सभी कॉमेडियन्स।

कपिल शर्मा के साथ अक्षय करेंगे यह सेगमेंट

यानि अक्षय कुमार कृष्णा अभिषेक, किकू शारदा और सुनील ग्रोवर के साथ कई सारे गेम्स खेलेंगे और खूब सारे सवाल भी पूछेंगे। कॉमेडियन्स के लिए जहां यह थोड़ा मुश्किल होने वाला है, वहीं दर्शकों को लिए इस एपिसोड में ढेर सारा फन होगा। शो के नए प्रोमो वीडियो में दिखाया गया है कि अक्षय कुमार वो सेगमेंट कपिल शर्मा के साथ कर रहे हैं जिसमें पोस्ट पर आए फनी कमेंट पढ़े जाते हैं। कपिल शर्मा की पोस्ट की गई तस्वीर सामने है जिस पर लोगों के किए कमेंट अक्षय कुमार पढ़ रहे हैं।

कपिल शर्मा ने हालिया एपिसोड में दिया हिंट

बता दें कि ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ का 13 सितंबर का एपिसोड भी काफी दमदार रहा। शो में हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘मिराई’ की स्टार कास्ट कपिल शर्मा के साथ सेट पर मौजूद थी। साउथ फिल्मों के एक्टर जगपति बाबू, श्रिया सरन और तेजा सज्जा के साथ कपिल शर्मा ने ढेर सारी मस्ती की। इसी एपिसोड में कपिल ने इस बात का भी हिंट दे दिया कि उनका नेटफ्लिक्स के साथ कुल 4 सीजन का ही कॉन्ट्रैक्ट है।

Share:

  • बुमराह IND vs PAK मैच में तोड़ेंगे भुवनेश्वर का रिकॉर्ड! दुबई में सिर्फ एक विकेट की जरूरत

    Sun Sep 14 , 2025
    नई दिल्‍ली । जसप्रीत बुमराह(Jasprit Bumrah) T20I में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले भारतीय गेंदबाजों(Indian bowlers) की फेहरिस्त में भुवनेश्वर कुमार(Bhuvneshwar Kumar) को पछाड़ने की दहलीज पर हैं। टीम इंडिया रविवार को टी20 एशिया कप में चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान से भिड़ेगी। जसप्रीत बुमराह टी20 एशिया कप 2025 में रविवार को इंडिया वर्सेस पाकिस्तान हाई वोल्टेज […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved