img-fluid

थलपति विजय की आखिरी फिल्म के नाम का खुलासा, पोस्टर भी आया सामने

January 26, 2025

डेस्क: साउथ सुपरस्टार थलपति विजय के फैन्स के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है, उन्हें जिस चीज का लंबे वक्त से इंतजार था वो आखिरकार आ गया है. थलपति की मोस्ट अवेटेड फिल्म का लुक पोस्टर और टाइटल दोनों ही जारी कर दिया गया है. पहले इस फिल्म को थलपति 69 नाम दिया जा रहा था, क्योंकि ये उनके फिल्मी करियर की आखिरी फिल्म होने वाली है. फिल्म का टाइटल ‘जन नायकन’ रखा गया है, वहीं इसके पहले लुक में थलपति अपने फैन्स के बीच सेल्फी लेते नजर आ रहे हैं.

थलपति की इस फिल्म को एच विनोद डायरेक्ट कर रहे हैं, इसके साथ ही फिल्म में एक्टर के साथ पूजा हेगड़े लीड रोल में रहने वाली हैं. इसके अलावा ‘जन नायकन’ में ममिथा बैजू, बॉबी देओल, प्रकाश राज जैसे और भी कई स्टार्स मौजूद रहेंगे. ये फिल्म अगले साल यानी 2026 में पोंगल के मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक देगा. राजनीति में एंट्री करने के बाद ये एक्टर की पहली और आखिरी फिल्म होने वाली है.


थलपति की इस फिल्म ने रिलीज के पहले ही कमाई के मामले में रिकॉर्ड बना लिया है. उनकी इस फिल्म के राइट्स काफी ऊंची कीमत पर बिके हैं, जो कि तमिल सिनेमा में रिकॉर्ड ब्रेकिंग है. कीमत की बात की जाए, तो इसके राइट्स को 78 करोड़ रुपए में खरीदा गया है. ये फिल्म थलपति विजय के करियर की 69 वीं फिल्म है. एक्टर की ये फिल्म पॉलिटिकल एक्शन थ्रिलर फिल्म है, जिसके लिए उनके फैन्स में काफी एक्साइटमेंट है.

‘जन नायकन’ से पहले थलपति ‘द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम’ में नजर आए थे, लोगों को इस फिल्म से काफी उम्मीदें थीं, लेकिन इस फिल्म को मिला जुला रिस्पॉन्स मिला था. थलपति के अपकमिंग फिल्म को लेकर जिस हिसाब का बज बनाया जा रहा है, उससे लगता है कि ये फिल्म कई बड़े रिकॉर्ड्स अपने नाम कर सकती है. फिल्म के कास्ट की बात करें, तो बॉबी देओल इस में विलन का किरदार निभाते नजर आएंगे.

Share:

  • ममता कुलकर्णी महामंडलेश्वर बनीं तो बरसीं जगद्गुरु हिमांगी सखी, सुप्रीम कोर्ट में देंगी चुनौती

    Sun Jan 26 , 2025
    डेस्क: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ का आयोजन हो रहा है, जहां लाखों श्रद्धालु रोजाना आस्था की डूबकी लगाने पहुंच रहे हैं. महाकुंभ में सबसे पहले हर्षा रिछारिया को लेकर खूब चर्चा हुई. इसके बाद माला बेचने वाली लड़की मोनालिसा सुर्खियों में रहीं. उनकी फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुईं. […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved