
इंदौर। वैसे तो एम्बुलेंस के लिए कोई साइड नहीं होती, जब वह सायरन बजाते दौड़ती है तो चलते लोग रास्ता दे देते हैं, लेकिन एमजी रोड थाने की पुलिस ने सरकारी एम्बुलेंस 108 को ही रांग साइड चलने पर जब्त कर लिया। अब न एम्बुलेंस संचालक उसे छुड़ाने आ रहे हैं और ना ही चालान बनने के बाद पुलिस उसे छोडऩे की स्थिति में है।
अनंत चतुर्दशी के चल समारोह के दौरान पुलिसकर्मियों ने इस एम्बुलेंस को रांग साइड दौड़ते हुए पकड़ा था। ड्राइवर ने दलील दी कि वह इमरजेंसी कॉल के चलते सिग्नल देखे बिना निकला था, लेकिन जब अधिकारियों ने पूछा तो वह पहुंचने वाले स्थान का जवाब नहीं दे पाया। इस पर वाहन जब्त कर लिया गया, क्योंकि 108 सेवाएं सरकार द्वारा अनुबंधित एजेंसी द्वारा संचालित की जाती हंै। इस कारण एजेंसी भी चालान नहीं भरने पर अड़ी हुई है और पुलिस भी बिना चालान की राशि जमा कराए उसे छोड़ नहीं सकती है। तब से लेकर अब तक एम्बुलेंस थाने में ही खड़ी है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved