img-fluid

रांग साइड दौड़ रही 108 एम्बुलेंस जब्त तो कर ली, लेकिन छुड़वाने कोई नहीं आया, छीनी जनता की सुविधा

September 20, 2022

इंदौर। वैसे तो एम्बुलेंस के लिए कोई साइड नहीं होती, जब वह सायरन बजाते दौड़ती है तो चलते लोग रास्ता दे देते हैं, लेकिन एमजी रोड थाने की पुलिस ने सरकारी एम्बुलेंस 108 को ही रांग साइड चलने पर जब्त कर लिया। अब न एम्बुलेंस संचालक उसे छुड़ाने आ रहे हैं और ना ही चालान बनने के बाद पुलिस उसे छोडऩे की स्थिति में है।


अनंत चतुर्दशी के चल समारोह के दौरान पुलिसकर्मियों ने इस एम्बुलेंस को रांग साइड दौड़ते हुए पकड़ा था। ड्राइवर ने दलील दी कि वह इमरजेंसी कॉल के चलते सिग्नल देखे बिना निकला था, लेकिन जब अधिकारियों ने पूछा तो वह पहुंचने वाले स्थान का जवाब नहीं दे पाया। इस पर वाहन जब्त कर लिया गया, क्योंकि 108 सेवाएं सरकार द्वारा अनुबंधित एजेंसी द्वारा संचालित की जाती हंै। इस कारण एजेंसी भी चालान नहीं भरने पर अड़ी हुई है और पुलिस भी बिना चालान की राशि जमा कराए उसे छोड़ नहीं सकती है। तब से लेकर अब तक एम्बुलेंस थाने में ही खड़ी है।

Share:

  • जेल में 300 कैदियों ने किया तर्पण

    Tue Sep 20 , 2022
    उज्जैन के सिद्धवट से पहुंचे थे पंडित पूजा कराने इंदौर। सेंट्रल जेल में बंद बंदियों ने आज अपने पितरों का तर्पण कर उनकी आत्मा की शांति के लिए दुआ की। उज्जैन के सिद्धवट से पंडितों को बुलवाया गया था, जिन्होंने विधि-विधान से पूजा-पाठ करवाया। जेल अधीक्षक अलका सोनकर ने बताया कि वैसे तो जेल में […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved