img-fluid

2025 की हॉरर थ्रिलर ने ऑस्कर्स में नाम लिखा इतिहास, भारत में बॉक्स ऑफिस पर भी मचाया धमाल

January 23, 2026

नई दिल्ली। ऑस्कर्स 2026 (Oscars 2026)की फाइनल नॉमिनेशन लिस्ट का ऐलान हो चुका है। इस लिस्ट में हॉलीवुड (Hollywood)की हॉरर थ्रिलर फिल्म (horror thriller film)र्स ने इतिहास रच(Making history)या है। फिल्म का नॉमिनेशन 16 अलग-अलग कैटिगरी में हुआ है। आज से पहले इतनी ज्यादा कैटिगरी (Category)किसी भी फिल्म का नॉमिनेशन नहीं हुआ था। सिनर्स साल 2025 में रिलीज हुई थी। ये फिल्म भारत(India) भी रिलीज हुई थी। फिल्म ने भारत में भी अच्छी-खासी कमाई की थी।
इन तीन फिल्मों का तोड़ा रिकॉर्ड
सिनर्स ने नॉमिनेशन के मामले में तीन फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ा है। साल 1950 में रिलीज हुई फिल्म ऑल अबाउट ईव, 1997 में आई टाइटैनिक और 2016 में आई ला ला लैंड के पास अबतक सबसे ज्यादा कैटिगरीज में नॉमिनेट होने का खिताब था। तीनों फिल्में 14 कैटिगरीज में नॉमिनेट हुई थीं।
सिनर्स किन-किन कैटिगरीज में हुई नॉमिनेट
सिनर्स बेस्ट पिक्चर, बेस्ट डायरेक्टर, बेस्ट ओरिजनल स्क्रीनप्ले (रयान कूग्लेर), बेस्ट एक्टर (माइकेल बी), बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस (वुन्मी मोसाकु), बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर (डेलरॉय लिंडो), बेस्ट ओरिजनल स्कोर, बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग (आई लाइड टू यू), सिनेमेटोग्राफी, प्रोडक्शन डिजाइन, कॉस्ट्यूम डिजाइन, बेस्ट साउंड, फिल्म एडिटिंग, मेकप एंड हेयरस्टाइलिंग, कास्टिंग और बेस्ट विजुअल इफेक्ट्स के लिए नॉमिनेट हुई है।

भारत में फिल्म ने कितनी की थी कमाई?
सिनर्स भारत में भी रिलीज हुई थी। इस फिल्म को भारत में भी काफी पसंद किया गया। अगर आपको वैम्पायर वाली फिल्में पसंद हैं तो आप ये फिल्म देख सकते हैं। sacnilk.com के मुताबिक, फिल्म ने भारत में 10.47 करोड़ (नेट) 12.5 करोड़ का ग्रॉस कलेक्शन किया था। वहीं, दुनियाभर में फिल्म ने डॉलर 368.3 मिलियन की कमाई की थी।


  • फिल्म की कितनी है आईएमडीबी रेटिंग?
    सिनर्स के लेखक, प्रोड्यूसर और डायरेक्टर रयान कूग्लेर हैं। फिल्म की कास्ट की बात करें तो माइकल बी. जॉर्डन, जैक ओ’कोनेल और हैली स्टाइनफेल्ड जैसे कलाकार नजर आए थे। इस फिल्म की आईएमडीबी रेटिंग 7.5 है। इस फिल्म को आप जियो हॉटस्टार पर देख सकते हैं।

    Share:

  • इंदौर में ड्रग तस्करों की 300 करोड़ की संपत्तियां कुर्क, हॉटस्पॉट चिन्हित

    Fri Jan 23 , 2026
    नारकोटिक्स विंग ने 347 करोड़ के नशीले पदार्थ भी नष्ट करवाए इंदौर। नशीले पदार्थों के खिलाफ केन्द्र सरकार ने जंग शुरू की है और केन्द्रीय गृहमंत्री द्वारा बुलाई बैठक के बाद यह तय किया गया कि 1 अप्रैल 2026 से अगले तीन वर्षों तक ड्रग फ्री इंडिया के लक्ष्य की प्राप्ति की जाएगी, जिसमें मध्यप्रदेश […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2026 Agnibaan , All Rights Reserved