
नई दिल्ली । इस साल के आखिरी महीने में बड़े पर्दे पर दस्तक देने वाली इस धांसू स्पाई थ्रिलर (Spy thriller)फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त धूम मचा रही है. दमदार कहानी, तेज रफ्तार स्क्रीनप्ले(Speed Screenplay) और मजबूत अभिनय की वजह से दर्शक इसे काफी पसंद कर रहे हैं. रिलीज के साथ ही फिल्म ने सिनेमाघरों में अच्छी पकड़ बना ली थी और वीकेंड (Weekend)पर इसके शो हाउसफुल रहे. भारत ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी दर्शकों का लगातार अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है, जिससे ये साफ है कि फिल्म का क्रेज अभी थमने वाला नहीं है.
बॉक्स ऑफिस पर छाई ये स्पाई थ्रिलर फिल्म
आदित्य धर की मच अवेटेड फिल्म ‘धुरंधर’ ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया. ये एक स्पाई थ्रिलर है, जिसमें रणवीर सिंह ‘हमजा’ के किरदार में नजर आ रहे हैं. कहानी में हमजा एक खतरनाक गैंग का हिस्सा बनता है और यहीं से फिल्म रोमांचक मोड़ लेती है. वहीं अक्षय खन्ना ने भी अपनी जबरदस्त एंट्री, स्क्रीन प्रेजेंस और खतरनाक अंदाज से दर्शकों को काफी इंप्रेस किया. दोनों कलाकारों की जुगलबंदी फिल्म की बड़ी ताकत बनकर उभरी है.
9 दिन पहले हुई रिलीज, बनी नंबर 1
‘धुरंधर’ की कहानी सिर्फ एक्शन-ड्रामा तक सीमित नहीं है, बल्कि इसमें साजिश, राजनीति और खुफिया मिशनों की गहरी परतें भी दिखाई गई हैं. फिल्म को कई रियल लाइफ जियो पॉलिटिकल घटनाओं से इंस्पाय है, जिससे इसका ट्रीटमेंट और ज्यादा प्रभावशाली लगता है. निर्देशन में आदित्य धर की पकड़ साफ नजर आती है, जहां हर सीन कहानी को आगे बढ़ाता है. बैकग्राउंड स्कोर और सिनेमैटोग्राफी भी माहौल को मजबूत बनाने में अहम भूमिका निभाते हैं, जिसने हर किसी का दिल जीत लिया.
कमाई के मामले में कई हिट फिल्मों को पछाड़ा
वहीं, अगर फिल्म की कमाई की बात करें तो उससे में भी फिल्म सबसे आगे नजर आ रही है. ‘धुरंधर’ की कमाई के आंकड़ों ने कई बड़ी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है. क्रिटिक्स से मिली-जुली प्रतिक्रिया के बावजूद सिनेमाघरों में दर्शकों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. सैकनिल्क के मुताबिक फिल्म ने पहले हफ्ते में करीब 207.25 करोड़ रुपये का शानदार कलेक्शन किया. दूसरे हफ्ते की शुरुआत भी दमदार रही और दूसरे शुक्रवार को करीब 32.5 करोड़ रुपये की कमाई दर्ज की गई.
दुनिया भर में कर रही धुआंधार कमाई
वर्ल्डवाइड लेवल पर भी ‘धुरंधर’ का परफॉर्मेंस काफी मजबूत दिखाई दे रहा है, जिसका अंदाजा इसकी कमाई से लगाया जा सकता है. भारत और विदेशों से मिली शानदार कमाई के साथ फिल्म का टोटल ग्लोबल कलेक्शन लगातार बढ़ रहा है, जो करीबन 372.75 करोड़ पहुंच गया है. दर्शकों को फिल्म का कंटेंट, एक्शन और कहानी पसंद आ रही है, जिसका सीधा असर बॉक्स ऑफिस पर दिख रहा है. मौजूदा रफ्तार को देखते हुए माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में ये फिल्म कई बड़े रिकॉर्ड तोड़ सकती है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved