img-fluid

धरती के करीब आते ही हरा हो गया 3I/ATLAS कॉमेट, वैज्ञानिक हुए हैरान, जाने क्यों बदला रंग?

December 14, 2025

नई दिल्‍ली । अंतरिक्ष से आए धूमकेतु (Comet)की नई तस्वीरों में यह पक्का होता है कि अक्टूबर के अंत में सूरज के पास आने के बाद यह अनोखी चीज ज्यादा चमकदार(Shiny) और हरी हो गई है. इसका मतलब है कि अगले हफ्ते जब यह धूमकेतु धरती के सबसे करीब आएगा तो इसमें से नई चमकदार चीजें तेजी से बाहर निकल सकती हैं. ये नई तस्वीरें हवाई के एक बंद ज्वालामुखी मौना केआ(Mauna Kea volcano) के ऊपर रखे जेमिनी नॉर्थ टेलीस्कोप से 26 नवंबर को ली गई थीं. इसमें कॉमेट अपने सबसे सक्रिय दौर में दिख रहा है. साथ ही, धूमकेतु के चारों तरफ एक चमकीले बादल जैसा घेरा और उसके पीछे लंबी, चमकती पूंछ बन रही है.

वैज्ञानिकों ने इसके बारे में क्या कहा?
नेशनल साइंस फाउंडेशन के NOIRLab के बयान के मुताबिक, 3I/ATLAS से निकलने वाली गैसों में द्विपरमाण्विक कार्बन भी शामिल है. यह दो कार्बन परमाणुओं का एक अणु (Molecule) है और यह हरी रोशनी छोड़ता है. सौरमंडल के कई धूमकेतु सूरज की गर्मी से सक्रिय होने पर ऐसा ही हरा रंग छोड़ते हैं. इनमें पिछले साल खोज गया मदर ऑफ ड्रैगन्स भी शामिल है.

कब आएगा धरती के करीब?
जैसे-जैसे Interstellar Comet 19 दिसंबर को धरती के सबसे करीब आएगा, वैज्ञानिकों को और भी ज्यादा हैरान करने वाली चीजें देखने को मिल सकती हैं. NOIRLab के अनुसार, यह अभी पता नहीं है कि सूरज के पास से निकलने और ठंडा होने पर यह धूमकेतु कैसा व्यवहार करेगा. कई धूमकेतु देर से सूरज की गर्मी महसूस करते हैं क्योंकि गर्मी के कॉमेट के अंदर पहुंचने में समय लगता है.



कैस रहा 3I/ATLAS का सफर?
3I/ATLAS, 1I/’Oumuamua और 2I/Borisov के बाद खोजा गया तीसरा अंतरतारकीय पिंड है. इसका पता जून के अंत में तब चला जब यह हमारे सौरमंडल से लगभग 2,10,000 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गुजर रहा था. यह एक ऐसे टेढ़े रास्ते पर घूम रहा है जिसके कारण यह भविष्य में कभी भी हमारे आस-पास से नहीं गुजरेगा.

Share:

  • अक्षय खन्ना की सौतेली मां ने अक्षय के साथ अपने रिश्ते को लेकर तोड़ी चुप्‍पी..बोलीं ओशो...

    Sun Dec 14 , 2025
    मुंबई। धुरंधर (Dhurandhar) को मिल रही शानदार प्रतिक्रिया के बाद अभिनेता अक्षय खन्ना (Akshaye Khanna) एक बार फिर सुर्खियों में हैं. इसी बीच उनके पिता और दिग्गज अभिनेता विनोद खन्ना से जुड़े पुराने इंटरव्यू सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. अब इस चर्चा के बीच विनोद खन्ना की दूसरी पत्नी और अक्षय खन्ना की […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved