img-fluid

आम जनता की जेब और डिजिटल पहचान पर सीधा असर पड़ेगा 1 जुलाई से लागू हुए 6 बदलावों का

July 01, 2025


मुंबई । 1 जुलाई से लागू हुए 6 बदलावों (The 6 Changes implemented from July 1) का सीधा असर आम जनता की जेब और डिजिटल पहचान पर पड़ेगा (Will have direct impact on the Pockets and Digital identity of the Common Man) । इनमें रेल टिकट से लेकर रसोई गैस, पैन कार्ड नियम, यूपीआई ट्रांजैक्शन और वाहन कीमतें शामिल हैं ।

रेल सफर हुआ महंगा: एसी और नॉन-एसी किराए में वृद्धि : 1 जुलाई से भारतीय रेलवे ने सभी मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों के किराए में मामूली बढ़ोतरी की है।नॉन-एसी ट्रेनों में किराया 1 पैसा प्रति किमी बढ़ा है। एसी क्लास (AC 2-tier, 3-tier) में किराया 2 पैसे प्रति किमी महंगा हुआ है।उदाहरण : अगर आप 1000 किमी का सफर तय करते हैं तो नॉन-एसी में रु.10, एसी में रु. 20 अतिरिक्त चुकाने होंगे।कारण : रेलवे का तर्क है कि मेंटेनेंस और संचालन लागत बढ़ने के चलते यह वृद्धि की गई है।

तत्काल टिकट बुकिंग के लिए आधार लिंक जरूरी : अब आईआरसीटीसी से तत्काल टिकट बुक करते समय आईआरसीटीसी अकाउंट को आधार से लिंक करना अनिवार्य हो गया है। तत्काल विंडो खुलने के पहले 10 मिनट तक सिर्फ आधार वेरिफाइड यूज़र्स ही टिकट बुक कर सकेंगे।अधिकृत एजेंट भी इस दौरान टिकट नहीं बुक कर सकेंगे।फायदा : इससे बॉट्स और दलालों की एंट्री रुकेगी और आम यात्री को कन्फर्म टिकट मिलने की संभावना बढ़ेगी।

 

कॉमर्शियल गैस सिलेंडर हुआ सस्ता : 1 जुलाई से 19 किलो वाला कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर सस्ता हो गया है। दिल्ली में रु.58.50 की कटौती के बाद कीमत हुई रु.1665मुंबई में रु.58 की गिरावट, अब कीमत रु.1616.50, पहले के दाम : दिल्ली: रु.1723.50 मुंबई: रु.1674.50, फायदा : रेस्तरां, होटल और छोटे उद्योगों के लिए राहतरसोई खर्च पर अप्रत्यक्ष असर ।

पैन कार्ड बनवाने के लिए आधार जरूरी : अब से पैन कार्ड के लिए आवेदन करते समय आधार अनिवार्य हो गया है।बिना आधार के अब नया पैन कार्ड नहीं बन सकेगा। सरकार के अनुसार इससे टैक्स चोरी पर नियंत्रण लगेगा।ई-पैन प्रक्रिया बेहद आसान : इनकम टैक्स पोर्टल पर जाकर, आधार नंबर दर्ज करें, ओटीपी से वेरिफाई करें, 10 मिनट में ई-पैन कार्ड बनकर तैयार।भौतिक कार्ड चाहिए तो ₹107 का शुल्क लगेगा, और उसे आने में 15–30 दिन का समय लग सकता है।

यूपीआई ट्रांजैक्शन में अब दिखेगा असली रिसीवर का नाम : एनपीसीआई ने नया नियम लागू किया है जिसके अनुसार अब पेमेंट करते वक्त सिर्फ वास्तविक रिसीवर का नाम (बैंक रजिस्टर्ड) ही दिखाई देगा।QR कोड या कस्टम एडिटेड नाम नहीं दिखेंगे।फायदा : इससे ऑनलाइन धोखाधड़ी में कमी आएगी, गलत अकाउंट में ट्रांजैक्शन होने की संभावना घटेगी।

एमजी मोटर्स की कारें हुईं महंगी : अगर आप एमजी की कार खरीदना चाहते हैं तो अब उसकी कीमत पहले से ज्यादा है। JSW-एमजी मोटर इंडिया ने 1.5% तक कीमतें बढ़ा दी हैं।यह वृद्धि कंपनी के सभी मॉडल्स पर अलग-अलग लागू होगी। कारण : कच्चे माल की लागत और ऑपरेशनल खर्च में इजाफाइससे पहले जनवरी 2025 में भी 3% की बढ़ोतरी की गई थी ।

 

जुलाई की शुरुआत में हुए ये बदलाव आम नागरिक के दैनिक जीवन, यात्रा, डिजिटल लेन-देन और दस्तावेज़ी प्रक्रिया को सीधा प्रभावित करते हैं। जहां रेलवे और ऑटोमोबाइल क्षेत्र में महंगाई ने दस्तक दी है, वहीं कॉमर्शियल सिलेंडर और डिजिटल सुरक्षा जैसे क्षेत्रों में राहत और सुधार देखने को मिल रहे हैं।इन बदलावों को समझना और इनके अनुसार खुद को अपडेट रखना हर नागरिक के लिए आवश्यक है, ताकि किसी असुविधा से बचा जा सके।

Share:

  • राजस्थान में मूसलधार बारिश से बुरी तरह प्रभावित हुआ शहरी जनजीवन

    Tue Jul 1 , 2025
    धौलपुर/अलवर । राजस्थान में मूसलधार बारिश से (Due to Torrential Rain in Rajasthan) शहरी जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ (Urban Life badly Affected) । धौलपुर, अलवर और कोटपुतली-बहरोड़ में तेज बारिश के चलते सड़कों पर पानी भर गया और बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। कई जगहों पर घरों, दुकानों और सरकारी भवनों में पानी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved