img-fluid

वाराणसी के प्रसिद्ध 84 घाट गंगा में आए उफान से जलमग्न हो गए

July 17, 2025


वाराणसी । गंगा में आए उफान से (Due to the rise in water level of Ganga) वाराणसी के प्रसिद्ध 84 घाट (The 84 famous ghats of Varanasi) जलमग्न हो गए (Got Submerged) । कई घाटों के किनारे बने मंदिरों में भी पानी घुस गया ।

मूसलाधार बारिश के चलते खास तौर पर अस्सी घाट, जो पर्यटकों के आकर्षण का प्रमुख केंद्र रहा है, पूरी तरह डूब चुका है। यहां हर सुबह होने वाला ‘सुबहे बनारस’ का मंच भी गंगा की लहरों में समा गया है। स्थानीय प्रशासन ने गंगा के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए लोगों को गहरे पानी में न जाने की चेतावनी दी है। घाटों पर लगातार मुनादी की जा रही है और छोटी-बड़ी सभी नौकाओं के संचालन पर रोक लगा दी गई है।

गंगा का जलस्तर वर्तमान में 68.94 मीटर पर पहुंच चुका है, जो चेतावनी निशान 70.262 मीटर के करीब है। खतरे का निशान 71.262 मीटर है, और जलस्तर 1 सेंटीमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बढ़ रहा है। यदि यह गति बरकरार रही, तो आने वाले दिनों में निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति बन सकती है, जिससे स्थानीय लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

स्थानीय निवासी राकेश पांडेय ने बताया, “पानी में बढ़ोतरी तो हुई है, लेकिन फिलहाल स्थिर है। कोई नहीं बता सकता कि पानी बढ़ेगा या घटेगा। पर्यटकों का आना-जाना कम हो गया है। लोग घाटों पर नहीं आ रहे, बस दूर से नजारा देखकर चले जा रहे हैं।” उन्होंने यह भी बताया कि गंगा आरती की संख्या भी कम हो रही है। पहले छह आरती होती थीं, फिर तीन, और अब एक या दो ही हो रही हैं। स्थानीय निवासी हरिशंकर दुबे ने बताया, “पानी स्थिर है, लेकिन प्रशासन ने सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम किए हैं। एक रेखा खींची गई है, जिसे कोई पार न करे। लोगों को पानी से दूर रहने की हिदायत दी जा रही है।”

Share:

  • RCB को बड़ा झटका, भगदड़ मामले में चलेगा क्रिमिनल केस, सरकार ने दी मंजूरी

    Thu Jul 17 , 2025
    नई दिल्ली: चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम (Chinnaswamy Cricket Stadium) में हुई भगदड़ के मामले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और कर्नाटक राज्य क्रिकेट एसोसिएशन (KSCA) की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है. कर्नाटक सरकार ने RCB और राज्य क्रिकेट एसोसिएशन के खिलाफ आपराधिक मामले दायर करने की मंजूरी दे दी है. कर्नाटक सरकार की मंत्रिमंडल की […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved