
जबलपुर। तिलवारा थाने में सपन रजक उम्र 29 वर्ष निवासी ग्राम सिहोरा वर्तमान पता बरगी मुर्गा मार्केट ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह एसकेएस भारत फायनेंस इंडशन बैंक मे ब्रांच क्रेडिट मेनेजर के पद पर बरगी ब्रांच में है। बीती रात लगभग 8 बजे वह अपने साथी दीपक चक्रवर्ती के साथ चूल्हा गोलाई सीमा दुबे के घर के सामने जिन लोगों को समूह के रूप में लोन फायनेंस करते हैं उनको बैठाकर मीटिंग कर रहा था। उसी समय सचिन , सूरज एवं घनश्याम नाम के 3 लड़के आये ओर बोले कि यहां किस बात की मींटिंग कर रहे हो, उसने कहा लोन फायनेंस करते हैं। इतना सुनकर तीनेां गाली गलौज करने लगे। उसने एवं दीपक ने गालियां देने से मना किया तो तीनेां हाथ मुक्कों से मारपीट कर डंडे से हमलाकर उसे आंख एवं सिर में चोट पहुॅचा दी। घटना में दीपक को भी हाथ पैर में चोटे आई हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरु कर दी है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved