
जबलपुर। थाना प्रभारी पनागर आर.के. सोनी ने बताया कि बीती रात मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम बिझुआ का मंत्री उर्फ सोनू उर्फ सुरजीत पटैल अपने मकान की परछी में रखे उड़द की बोरी के बीच में भारी मात्रा में देशी शराब बोरियों में भरकर बेचने के लिये रखा है। सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई ग्राम बिझुआ मे मंत्री उर्फ सुरजीत पटैल को सूचना से अवगत कराते हुये तलाशी ली गयी सुरजीत पटैल के मकान की परछी में रखी बोरियों को चैक किया तो उडद की बोरियो के बीच में 2 प्लास्टिक की बोरियेां में 320 पाव देशी शराब तथा 1 कार्टून मे 10 बियर रखी मिली। पुलिस ने अवैध शराब जब्त कर आरोपी की विरुद्ध आबकारी एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved