img-fluid

छिंदवाड़ा में थाने से गांजा तस्करी का आरोपी फरार, 7 घंटे बाद फिर से पकड़ा गया

June 16, 2025

छिंदवाड़ा: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के छिंदवाड़ा जिले (Chhindwara District) के लोधीखेड़ा थाना परिसर से शनिवार सुबह गांजा तस्करी (Ganja Smuggling) का एक आरोपी फरार हो गया. इस घटना ने थाना परिसर की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए. हालांकि, पुलिस ने आरोपी को सात घंटे की सर्चिंग के बाद दोबारा पकड़ लिया. पुलिस अधीक्षक सुंदर सिंह कनेश ने बताया कि आरोपी सुनील बलिराम भारती (38) को पुलिस ने 1 किलो 300 ग्राम गांजा के साथ पकड़ा था. उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया और उसे न्यायालय में पेश करने की तैयारी की जा रही थी.


उन्होंने बताया कि शनिवार सुबह करीब 6 बजे आरोपी ने बाथरूम जाने का बहाना किया. ड्यूटी पर तैनात आरक्षक ने उसे टेबल से बांध दिया था. लेकिन, इसी दौरान उसे झपकी आ गई. इसी मौके का फायदा उठाकर आरोपी थाने के पिछले दरवाजे से फरार हो गया, जो गलती से खुला रह गया था. इस पूरे घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने तुरंत इलाके में तत्काल सर्च ऑपरेशन शुरू किया. करीब सात घंटे बाद आरोपी को लोधीखेड़ा रेलवे स्टेशन के पास एक पुराने खंडहर से फिर से गिरफ्तार कर लिया गया. इस मामले की जांच जारी है और लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मी पर कार्रवाई की संभावना जताई जा रही है.

Share:

  • मॉडल से लेकर राइटर तक... शहबाज शरीफ की कितनी बीवियां, क्यों PM की शादियां बनीं चर्चा का मुद्दा

    Mon Jun 16 , 2025
    डेस्क: पाकिस्तान (Pakistan) के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ (PM Shehbaz Sharif) अपने बयानों और झूठे दावों के लिए ही नहीं, बल्कि पर्सनल लाइफ (Personal Life) को लेकर भी काफी चर्चाओं में रहते हैं. उन्होंने ऑफिशियली चार शादियां (Marriages) की हैं, लेकिन उनका नाम कई महिलाओं (women) से जुड़ता रहा है इसलिए पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स (Media Reports) […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved